South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL
South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL

इंडिया प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है। वहीं इस लीग को देखने के लिए पूरे क्रिकेट फैंस में जोश और उत्साह का लेवल काफी हाई होता है। जहां साल में एक बार खेली जाने वाले इस लीग को देखने के लिए फैंस पूरे 12 महीनों का इंतजार करते हैं, तो वहीं अब फैंस के भरपूर मनोरंजन के लिए मिनी आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है।

दरअसल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने आईपीएल की तरह ही एक नई घरेलू टी20 लीग की शुरुआत की घोषणा की। जिसे मिनी आईपीएल का नाम दिया गया है। बता दें बीते बुधवार को आईपीएल की कुछ फ्रेंचाईजियों ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) में आयोजित होने वाली इस मिनी लीग में 29 निवेशकों की बोली लगाई हैं।

South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL

South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL
South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL

दरअसल हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है कि आईपीएल की तरह क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) मिनी आईपीएल का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मिनी आईपीएल लीग की छह फ्रेंचाइजी को आईपीएल मालिकों द्वारा खरीदा गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस, एन श्रीनिवासन की चेन्नई सुपरकिंग्स, पार्थ जिंदल की दिल्ली कैपिटल्स, मारन परिवार की सनराइजर्स हैदराबाद, संजीव गोयनका की लखनऊ सुपरजायंट्स और मनोज बदाले की राजस्थान रॉयल्स ऐसी छह फ्रेंचाइजियां हैं जो इस मिनी आईपीएल में दिलचस्पी दिखा रही हैं। हालांकि इस लीग को साल 2023 से खेला जाएगा।

MI और CSK ने लगाई सबसे ऊंची बोली

South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL
South Africa में जल्द शुरु होगा Mini IPL

बता दें मिनी आईपीएल का आयोजन अगले साल 2023 से शुरु किया जाएगा। वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से इस बात की जानकारी मिली है कि फ्रेंचाईजी के चयन की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी। इस लीग के लिए MI और CSK ने करीब 250 करोड़ रुपए की बोली लगाई है, जो कि सबसे अधिक थी।

वहीं आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइज़ी खरीदने वाले संजीव गोयनका ने डरबन फ्रेंचाइजी में दिलचस्पी दिखाई है। शेष दो शहरों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पोर्ट एलिजाबेथ में जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरु ने पार्ल में दिलचस्पी दिखाई है। सीएसए के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, “हम इस ताजा और स्फूर्तिदायक लीग के गठन से उत्साहित हैं, जो फ्रेंचाइजी में निजी निवेश का अवसर भी प्रदान करता है।”

Leave a comment

Your email address will not be published.