आईपीएल का 15वां सीजन यानी IPL 2022 बेहद ही रोमांचक और शानदार तरीके से गुजरा है। जहां इस सीजन 8 नहीं बल्कि 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिली। वैसे तो आईपीएल पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन इस साल यानी आईपीएल 2022 में इसका रोमांच दोगुना देखने को मिला। जहां इस साल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

तो वहीं IPL 2022 में भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला, जहां जोस बटलर और केएल राहुल के बल्ले से सबसे ज्यादा रन बरसे, तो वहीं गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहे। बता दें इस सीजन में ऐसे गेंदबाज देखे गए जिन्होंने डॉट बॉल से बल्लेबाजों पर दबाव डाला और उनका विकेट लेने में सफलता भी हासिल की। आइये बताते है IPL 2022 के ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाल कर बल्लेबाजों के होश उड़ाए।

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

1.प्रसिद्ध कृष्णा

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल
IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम जिन्होंने IPL 2022 में अपनी तेज तर्रार गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने सीजन 15 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंककर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। बता दें इस पूरे सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा ने 200 गेंद डॉट फेंकी हैं। वहीं अगर बात करें कृष्णा के सीजन 15 के रिकॉर्ड की तो बता दें इस सीजन कृष्णा ने 66.3 ओवर फेंके और 29.0 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए ,इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.28 की रही, जो थोड़ी महंगी साबित रही।

2.ट्रेंट बोल्ट

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल
IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का नाम, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से IPL 2022 में काफी धमाल मचाया है। बता दें आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहकर बोल्ट ने फ्रेंचाईजियों की उम्मीद को बरकरार रखा। ट्रेंट बोल्ट अपनी शानदार बॉलिंग से फैंस का दिल जीत लिया। वहीं इस सीजन में वे काफी किफायती साबित हुए।

बता दें कि, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टूर्नामेंट में कुल 176 डॉट गेंदें फेंकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए बोल्ट ने सीजन में 62 ओवर डाले हैं। उन्होंने 16 मैचों में 30.75 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान इनकी इकोनॉमी 7.93 रही थी।

3. मोहम्मद शमी

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल
IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है गुजरात टाइटंस के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम जिन्होंने IPL 2022 में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। वहीं मोहम्मद शमी नई गेंद को हवा में घुमाने का दमखम रखते हैं, जिसपर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी आउट होने का रिस्क नहीं लेना चाहता।

वहीं अगर बात करें उनके आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बारे में तो बता दें कि, मोहम्मद शमी डॉट बॉल फेंकने के मामले में इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीजन में 172 डॉट गेंदें फेंकी हैं। वहीं गुजरात के लिए सीजन में 61 ओवर डालकर 20 विकेट अपने नाम किए। जिसके कारण गुजरात टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई।

4.उमेश यादव

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल
IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम, जिन्होंने IPL 2022 में डॉट बॉल फेंककर बल्लेबाजों पर कहर बरसाया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस बात का कोई संदेह नहीं है कि वे शानदार गेंदबाज नहीं है। भले ही उनके खाते में ज्यादा विकेट न आए हो, लेकिन उमेश यादव ने आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 48 करते हुए 143 डॉट बॉल फेंकी है।

इस सीजन में उमेश ने केवल 16 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत लगभग 21.18 रहा, लेकिन कोलकाता के लिए राहत की बात ये रही कि उन्होंने 7.06 की इकोनॉमी से रन लुटाए। जो कि टी-20 फॉर्मेट में काफी मायने रखता है।

5.वानिंदु हसरंगा

IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल
IPL 2022 में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का नाम जिन्होंने आईपीएल 2022 में किफायती गेंद फेंक कर बल्लेबाजों के पसीने छूटा दिए। बता दें हसरंगा महज एक विकेट से IPL 2022 में पर्पल कैप जीतने से चूक गए। सीजन 15 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल को कड़ी टक्कर दी।

इसके साथ ही आईपीएल 2022 में हसरंगा ने डॉट फेंकने के मामले में 5वीं स्थान हासिल की हैं।उन्होंने आईपीएल 2022 में 143 डॉट गेंदें फेंकीं, जिसकी वजह से आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो पाई।  लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 16 मैचों में 57 ओवर फेंके थे। जिसमें इनके हाथ 26 विकेट लगे, जो कि इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.