Quinton de Kock: हाल ही के दिनो में बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद से क्रिकेट में खिलाडियों के वर्ल्ड लोड को लेकर नयी चर्चा शुरू कर दी है. हाल ही में इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान और स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी इतने ज्यादा क्रिकेट खेले जाने को लेकर चिंता जताई थी. उनके अनुसार खिलाडी थकान के चलते फॉर्म बरकरार नहीं रख पा रहे है. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
Quinton de Kock ने की कड़ी आलोचना
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय खिलाडियों के वर्ल्ड लोड को लेकर कड़ी बहस चल रही है. खिलाडी लगातार क्रिकेट खेल रहे है. पूर्व दिग्गज जैसे वसीम अकरम ने जहाँ एक तरफ वनडे क्रिकेट को बंद करने की मांग की है. वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इतने ज्यादा क्रिकेट को पागलपन तक बोल दिया है. हीं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को फुर्सत नहीं है. उन्होंने बिजी शेड्यूल पर अपनी राय रखते हुए कहा,
“यह खिलाड़ियों के लिए कठिन होने वाला है, तीन प्रारूप बहुत हैं और ऐसा लगता है कि कैलेंडर में अधिक मैच हो रहे हैं. खिलाड़ियों को निजी रूप से निर्णय लेने की जरूरत है और अगर उन्हें लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं (तीनों प्रारूपों में खेलें), तो मैं उनके लिए खुश हूं, लेकिन लोगों को निर्णय अपने हाथों में लेने की जरूरत है. मुझे कुछ लीग खेलने के लिए अनुबंध मिला है, लेकिन यह मेरा अपना फैसला है. मैं इसे करने के लिए खुश हूं.”
टेस्ट क्रिकेट से ले चुके है संन्यास
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने साला 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भारत के खिलाफ उन्होंने सेंचूरियन टेस्ट मैच के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. डीकॉक ने कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3300 रन निकले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए. हालांकि क्विंटन डीकॉक टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वनडे और टी20 मैच लगातार खेल रहे हैं.
यह पढ़िए: