Wasim Akram: बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपने बढ़ते वर्कलोड के चलते संन्यास लेने के बाद से ही एक नयी बहस को जन्म दे दिया है. हाल ही में वनडे क्रिकेट को लेकर काफी सवाल उठ रहे है और कई दिग्गज टी20 क्रिकेट को बढ़ावा देने का सुझाव दे रहे है जबकि कुछ वनडे क्रिकेट में बदलाव की वकालत कर रहे है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी वसीम अकरम ने भी वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनके अनुसार वनडे क्रिकेट का अब अंत हो गया है.

“वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है” – Wasim Akram

Wasim Akram

वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब के पॉडकास्ट पर बात करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा है की बेन स्टोक्स का इतनी जल्दी सन्यास लेना काफी दुखद है. लेकिन मैं उनका समर्थन करता हूँ. उन्होंने कहा, वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स का संन्यास लेना दुखी करने वाला है, लेकिन एक कमेंटेटर के रूप में भी वनडे क्रिकेट अब लंबा फॉर्मेट लगता है. खासकर टी20 के आने के बाद. एक खिलाड़ी के रूप में मैं कल्पना कर सकता हूं. 50 ओवर फिर दूसरे 50 ओवर इसके बाद आपको प्री गेम, पोस्ट गेम और लंच गेम भी करना है, जो मुश्किल होता है.”

अकरम (Wasim Akram) के अनुसार कई देशों में वनडे मैच के दौरान दर्शक मैदान में भी नहीं पहुंचते हैं. इंग्लैंड में आपको मैदान पूरी तरह से भरे मिलते है लेकिन भारत, पाकिस्तान खासकर श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका में आपको वनडे मैच के दौरान स्टेडियम खाली दिखाई देते है जो बताते है की वनडे क्रिकेट अब खत्म हो रहा है.

टी20 क्रिकेट है काफी आसान

Wasim Akram

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा “टी20 तुलनात्मक रूप से आसान है. कुछ घंटों के अंदर ही मैच खत्म हो जाता है. दुनियाभर की खेल लीगों में काफी ज्यादा पैसा है. मुझे लगता है कि आधुनिक क्रिकेट का यह जरूरी हिस्सा है. टी20 या फिर टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. एक खिलाड़ी के लिए वनडे मैच खेलना काफी थकाने वाला होता है. टी20 के आने के बाद वनडे क्रिकेट ऐसा लगता है कि यह कई दिनों तक चलने वाला है. इस वजह से खिलाड़ी ज्यादा छोटे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं और निश्चित रूप से बड़े फॉर्मेट पर भी.”

यह एक चक्की चलाने जैसा ही रह गया है

अकरम (Wasim Akram) ने वनडे क्रिकेट की तुलना एक जैसे पैटर्न को देखते हुएआगे कहा “वो इसे कर रहें हैं, क्योंकि करना है. पहले 10 ओवर के बाद यह बस ठीक-ठाक होता है. हर गेंद पर एक रन बनाओ, चार फील्डर बाहर रहते हैं और 40 ओवर में 200 से 220 रन बनते हैं. इसके बाद आखिरी 10 ओवरों में 100 रन बनते हैं. यह एक चक्की चलाने जैसा है.

अकरम (Wasim Akram) ने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए कहा,वहीं, टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के अंदर कई लड़ाईयां होती हैं. मैं हमेशा टेस्ट मैच को प्राथमिकता देता हूं. वनडे क्रिकेट मजेदार होते थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के जरिए ही एक खिलाड़ी के रूप में आपकी पहचान होती थी. मुझे पता है कि पैसा मायने रखता है और मुझे पता है कि वो कहां से आ रहा है, लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि क्या आप क्रिकेट महान खिलाड़ी के रूप में याद किए जाना चाहते हैं.”

Leave a comment

Your email address will not be published.