Mohammad Kaif: भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते बेहतर नहीं कहे जा सकते है. पर क्रिकेट के दौरान हमको बीच मैदान में जो जंग देखने को मिलती है वो मैदान के बाहर बहुत ही कम है. इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाडी विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से इन दिनों काफी जूझ रहे है. ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर आये विराट कोहली को हाल ही में बाबर आज़म का साथ मिला था जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक सन्देश लिखा था. कोहली और बाबर के बीच इस बातचीत पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

“महान खिलाडी महान राजदूत” – Mohammad Kaif

Mohammad Kaif

हाल ही में ट्विटर पर कोहली और बाबर आजम पर एक दूसरे को लिखे गये मैसेज पर पूर्व भारतीय खिलाडी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी राय दी है. उन्होंने ट्विटर पर इस बातचीत को काफी शानदार बताते हुए कहा, “बाबर और विराट खेल को राजनीति से दूर रखने की भारत-पाकिस्तान क्रिकेटरों की एक लंबी परंपरा को जारी रखे हुए हैं. मैदान पर प्रतिद्वंद्वी, शुभचिंतक. महान खिलाड़ी, महान राजदूत.”

खराब फॉर्म पर बाबर ने दिया थे ये सन्देश

इंग्लैंड के खिलाफ खराब दौरे के चलते कोहली की काफी आलोचना हो रही है. इस को देखते हुए 15 जुलाई को बाबर आज़म ने कोहली को सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करते हुए एक सन्देश किया था. उन्होंने लिखा, “यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत रहो विराट कोहली.”

इस ट्वीट के बाद विराट कोहली ने भी बाबर आजम के इस पॉजिटिव सन्देश पर धन्यवाद दिया. उन्होंने ने बाबर के ट्वीट के जवाब में कहा ,शुक्रिया. चमकते रहो और आगे बढते रहो. शुभकामनायें”

हम बता दें, विराट कोहली काफी समय से अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे है. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे या आईपीएल लगभग दो साल से उनका बल्ला शांत ही दिखाई दे रहा है. ऐसे में उनको वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बनाने पर भी सवाल उठ गये है.

Babar Azam ने तोडा कोहली का रिकॉर्ड

हम बता दे विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 232 पारियों में दस हज़ार रन का आंकड़ा पार किया था. अब बाबर ने कोहली से चार पारियां कम लेते हुए इस आंकडें को पार कर लिया है. 228वीं पारी में बाबर ने 10 हज़ार बना लिए है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो इसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान का नाम 5वें नंबर पर आता है. उनसे पहले ये कारनामा सर विवयन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट ने किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published.