Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाडी है जिन्होंने अपने संन्यास की घोषणा के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से भी अपने खराब रिश्तों को सबसे सामने रखा था. उन्होंने साल 2020 में गलत व्यवहार के चलते उन्होंने संन्यास लिया था. उनके अनुसार टीम की मानसिकता खराब है और मैं उनके साथ नहीं खेल सकता. अगर मैनेजमेंट में बदलाव होता है तो वो टीम में वापसी कर सकते है. आमिर (Mohammad Amir) ने संन्यास लेने का फैसला सितंबर 2021 में रमीज राजा के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद लिया था.

Mohammad Amir ने रमीज़ राजा को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा को लेकर हाल ही में खबर आई थी की इमरान खान की सरकार गिरने के बाद वो अपना पद छोड़ देंगे. रमीज़ ने भी अपने इंटरव्यू में एक बार कहा था की वो इमरान के जाने के साथ ही अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ देंगे. लेकिन वो सरकार बदलने के बाद भी अपनी कुर्सी पर बने हुए है. इसके साथ ही मोहम्मद आमिर ने भी अपनी वापसी को पीछे कर दिया है और उनकी कुर्सी ना छोड़ने पर एक मजाकिया बयान दिया है.

‘रमीज़ राजा के लिए प्यार कम नहीं होगा’- आमिर

Mohammad Amir

आमिर (Mohammad Amir) ने समा टीवी से कहा, “मेरा और रमीज राजा का बहुत पुराना प्यार है जो खत्म नहीं होगा. यह समझ में आता है कि जब उन्होंने  कार्यभार संभाला तो मैंने अपनी सेवानिवृत्ति वापस क्यों ले ली. यदि आप रमीज राजा पुराने वीडियो देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर इमरान खान चले गए तो वह एक मिनट भी पद पर नहीं रहेंगे. अब कुर्सी छोड़ने के बारे में उनका रुख बदल गया है. जान चली जाए, लेकिन कुर्सी ना जाए. कुर्सी तो सबको प्यारी होती है. आनंद लेने दें उनको.”

हम बता दें संन्यास के बाद भी आमिर (Mohammad Amir) ने PSL में हिस्सा लिया है. उन्होंने टी20 लीग में कराची किंग्स की तरफ से हिस्सा लिया था. इसके अलावा टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लूस्टरशायर की टीम की तरफ से भी खेल रहे थे.

Mohammad Amir का क्रिकेट करियर

Mohammad Amir

आमिर (Mohammad Amir) ने 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी की है. साल 2009 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले आमिर साल 2010 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज़ गेंदबाज़ बने थे. आमिर ने टेस्ट क्रिकेट में 119 विकेट अपने नाम किये है जिनमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 2.86 का रहा है. इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में 81 तथा टी20 फॉर्मेट में 59 विकेट अपने नाम किये है.

Leave a comment

Your email address will not be published.