Kapil Dev: इंडियन क्रिकेट टीम में इस समय आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए जो सबसे बड़ी परेशानी सामने आ रही है वो विराट कोहली का प्रदर्शन है. पिछले लगभग दो सालो से भी ज्यादा समय से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लागने में कामयाब नहीं रहे है. एक समय में इंडिया या नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़ों नामों में शुमार विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है. कई दिग्गज भी अब कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर कर चुके है और अब एक बार फिर पूर्व दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) ने उनकी फॉर्म वापसी को लेकर बयान दिया है.

कोहली को खुद रास्ता ढूँढना होगा – Kapil Dev

Kapil Dev

विराट कोहली कई सालो से टीम इंडिया के लिए खेल रहे है. वो तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान की भूमिका भी निभा चुके है. उन्होंने कई मौकों पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, टीम को अकेले दम पर जीत भी दिलवाई है. पिछले दो साल से कोहली टीम को कोई ख़ास योगदान नहीं दी पा रहे है और इसी वजह से वो आलोचकों के निशाने पर है.

ऐसे में विश्व कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने कोहली पर एक बार फिर बयान देते हुए कहा, “उनको अपनी बल्लेबाजी में वापस आने के लिए खुद रास्ता ढूढना होगा. विश्वकप पास में ही है और उनका फॉर्म में आना महत्वपूर्ण है. वे रणजी ट्रॉफी खेलें या कहीं भी रन बनाएं. उन्होंने आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत है. यह एक महान और अच्छे खिलाड़ी के बीच का अंतर है. उनके जैसे महान खिलाड़ी को फॉर्म में वापस आने के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए.:

आराम नहीं ज्यादा मैच खेलें कोहली

इंग्लैंड के बाद इंडियन टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है जिसमें विराट कोहली का नाम नदारद है. ऐसे में उनको आराम दिए जाने की बात पर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए. अगर आपने कहा है कि उन्हें सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.”

उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे खिलाड़ी को फॉर्म में कैसे लाया जाए? वह एक साधारण क्रिकेटर नहीं है. उन्हें अधिक अभ्यास करना चाहिए और अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए अधिक मैच खेलने चाहिए. “

Leave a comment

Your email address will not be published.