Virat Kohli: टीम इंडिया हाल फिलहाल अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर है लेकिन काफी दिग्गज खिलाडी उनका समर्थन करते हुए भी नजर आते है. इंडियन क्रिकेट में विराट कोहली एक बड़ा नाम है. उनके नाम कई मैच जीताऊ पारियाँ दर्ज है. अगस्त में होने जा रहे एशिया कप के लिए इंडियन टीम को कोहली के फॉर्म में वापसी की काफी जरूरत है. हम बता दें Asia Cup 2022 इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. ऐसे में आज भारतीय टीम की पूर्व कप्तान ने भी कोहली का साथ देते हुए आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया है.

पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अंजुम चोपड़ा ने हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए कहा की वो अपनी फॉर्म पर वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहे होंगे. वो खुद जानते है की उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. उन्हें समझाने वालों को समझना चाहिए की वो अभ्यास कर रहे है और जल्द वापसी करेंगे. मुझे लगता है की वो फॉर्म में वापसी के लिए सब कुछ कर रहे होंगे जिनका असर जल्द दिखेगा.

अंजुम चोपड़ा ने एएनआई के साथ इंटरव्यू में कहा, मैंने खिलाड़ियों को 30 और 40 का स्कोर बनाते हुए भी भारतीय टीम में बने हुए देखा है. कोहली ने अपने लिए हाई स्टैंडर्ड तय किए हैं. मुझे यकीन है कि यह समय की बात होगी कि वह भारतीय टीम के लिए धमाकेदार वापसी करेंगे.”

जल्द कर सकते Virat Kohli है फॉर्म में वापसी

Virat Kohli

पिछले काफी समय से विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. आईपीएल 2022 में वो फ्लॉप रहे और इसके बाद इंग्लैंड का पूरा दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया जिसका कारण उनको आराम दिए जाना बताया गया. इसके अलावा वर्ल्ड लोड की वजह से भी उन्हें आराम दिया गया है. हाल ही में कोहली आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे लुढ़क गये है. 70 शतक जड़ चुके कोहली रिकॉर्ड बनाने से महज एक कदम दूर हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही अपनी सभी कमजोरियों का हल ढूंढने के बाद मैदान पर शानदार वापसी करेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published.