Asia Cup 2022

Yuzvendra Chahal: इंडियन टीम इस से अपने वेस्टइंडीज़ दौरे पर है. बीती रात टीम इंडिया और टीम वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की अच्छी बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने 308 रन का स्कोर बनाया.जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैच को तीन रन से हार गयी. इस मैच में इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच के बाद बताया की कैसे टीम इंडिया को मैच में जीत मिली है.

Yuzvendra Chahal ने की हेड कोच की तारीफ

मैच में भारतीय टीम को नजदीकी जीत मिली है. इस जीत के साथ इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जीत पर और अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा की आईपीएल में गेंदबाजी से फायदा मिला है. इसके अलावा उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ़ करते हुए भी उनको टीम के लिए काफी अच्छा सपोर्ट बताया है. चहल ने कहा, “कोच हमेशा मेरा समर्थन करते है.” वह मुझसे कहते हैं, “यूजी (Yuzvendra Chahal) आप अपने मजबूत पक्ष पर भरोसा और उसका समर्थन करो”

आईपीएल में प्रदर्शन से मिला फायदा

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा, “यह बदलाव आईपीएल से आया है, क्योंकि वहां मैं 16वां, 17वां और 18वां ओवर फेंक रहा था, इसलिए मुझे वहां से आत्मविश्वास मिला. मेरी भूमिका साफ थी, 40वें ओवर के बाद मुझे दो-तीन ओवर करने को कहा गया था. इसलिए मैं उसी के अनुसार अभ्यास करता हूं और गेंदबाजी कोच के साथ योजना भी बनाता हूं.”

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खिलाडी की मैदान पर फील्डिंग करने की बात करते हुए कहा, “नहीं, नहीं , मैं ऐसा नहीं मानता हूं, क्योंकि जब भी आप  मैदान पर  फिसलते हैं तो  आपको अपने घुटनों का ध्यान रखना होता है, यह बहुत कठिन होता है. मेरे दोनों घुटने पहले ही चोटिल हो चुके हैं, वहां चोट के कई निशान हैं. मुझे लगता है कि ‘फुल पैंट’ हमारे लिए अच्छा काम करती है.” 

चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा,जब कोच और प्रबंधन इस तरह से आपका हौसला बढ़ते है तो आप हमेशा मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तैयार रहते हैं”

सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त

मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस हारा और निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार 97 रन बनाये. उनके अलावा शुभमन गिल ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गये. इसके  अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने भी छोटी पारियों से अपना योगदान दिया.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गया. लेकिन फिर काइल मायेर्स और ब्रुक्स ने शानादार पारी खेलते हुए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. इसके बाद ब्रैंडन किंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवर्स में अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड ने टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में तीन रन से मैच हार बैठे.

Leave a comment

Your email address will not be published.