MUMBAI, INDIA JULY 19: A view of logo of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) during a Council meeting of the Indian Premier League (IPL) at BCCI headquarters on July 19, 2015 in Mumbai, India. (Photo by Aniruddha Chowhdury/Mint via Getty Images)

BCCI: टीम इंडिया के खिलाडी आपको कभी किसी विदेशी लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देते है. इंडियन प्रीमियर लीग में ही आपको भारतीय खिलाडी दिखाई देते है. ऐसा इसलिए क्योकि बीसीसीआई ने खिलाडियों के बाहर खेलने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. लेकिन हाल ही में सामने आ रही जानकारी में मुताबिक आपको आगामी सीज़न में कुछ एक्टिव प्लेयर्स विदेशी लीग में भाग लेते हुए दिखाई दे सकते है. अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन अब लग रहा है BCCI इस नियम में बदलाव करने का सोच रही है.

कुछ खिलाडियों को मिलेगी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति

BCCI

हाल ही में सामने आई के रिपोर्ट के अनुसार BCCI अपने भारतीय खिलाडियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दे सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक  वर्षों के प्रतिबंध के बाद, देश की टॉप क्रिकेट संस्था अब भारतीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के विचार के लिए तैयार है. विदेशों में आईपीएल के बढ़ते प्रभाव की वजह से भारतीय खिलाडियों की काफी मांग है और लोकप्रियता के हिसाब से तो यह मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने इसको लेकर कहा,

“विदेश में लीग में उपस्थिति वाली कुछ आईपीएल टीमों ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें एजीएम में इस पर चर्चा करनी होगी. यह एक विवादास्पद मुद्दा है क्योंकि आईपीएल इसकी विशिष्टता के कारण सफल है. जहां तक ​​विदेशों में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात है, यह फ्रेंचाइजी लीग की बढ़ती संख्या के कारण हो सकता है.”

BCCI की अनुमति न देने के पीछे आईपीएल बड़ी वजह

मौजूदा समय में बीसीसीआई ने सिर्फ महिला खिलाड़ियों को ही विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी हुई है. इसके अलावा टीम इंडिया से संन्यास ले चुके कुछ पुरुष खिलाड़ियों ने विदेशी टूर्नामेंट में एक्टिव रह सकते है. BCCI ने खिलाडियो के विदेशी लीग में खेलने की अनुमति ना देने के पीछे आईपीएल को बड़ी वजह बताई है. बोर्ड का मानना ​​है कि अगर भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलते हैं तो आईपीएल अपनी पहचान खो देगा. अब पुरुष विदेशी लीग में खेलेंगे या नहीं इसका अंतिम फैसला सितंबर में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग में लिया जाएगा.

Leave a comment

Your email address will not be published.