Babar Azam: श्रीलंका के पाकिस्तानी दौरे के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आज़म ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हज़ार रन का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सबसे तेज़ दस हज़ार रन बनाने के मामले में रन मशीन कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर अब 10 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज़ एशियाई खिलाडी बन गये है. बाबर (Babar Azam) लगातार अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं और इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे है.

Babar Azam ने तोडा कोहली का रिकॉर्ड

हम बता दे विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 232 पारियों में दस हज़ार रन का आंकड़ा पार किया था. अब बाबर ने कोहली से चार पारियां कम लेते हुए इस आंकडें को पार कर लिया है. 228वीं पारी में बाबर ने 10 हज़ार बना लिए है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो इसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान का नाम 5वें नंबर पर आता है. उनसे पहले ये कारनामा सर विवयन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट ने किया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज

206 – सर विवयन रिचर्ड्स
217 – हाशिम अमला
220 – ब्रायन लारा
222 – जो रूट
228 – बाबर आजम*

Babar Azam

सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

228 – बाबर आजम*
232 – विराट कोहली
243 – सुनील गावस्कर
248 – जावेद मियांदाद
253 – सौरव गांगुली

कुछ ऐसा चल रहा पहले टेस्ट मैच का हाल

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की बल्लेबाज़ी फ्लॉप साबित हुई. श्रीलंका की टीम पहले ही पारी में 222 रन पर आलआउट हो गयी जिसमें दिनेश चंडीमल ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आये. पाकिस्तानी पारी की शुरुआत भी खराब रही और बाबर आज़म के अलावा कोई भी खिलाडी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस मैच पाकिस्तान 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना चुकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published.