इस पूर्व खिलाड़ी ने Virat Kohli को लेकर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
इस पूर्व खिलाड़ी ने Virat Kohli को लेकर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म के चलते आए दिन लाइमलाइट में बने हुए है। जहां इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 49 रनों से जीत अपने नाम हासिल करते हुए इस सीरज पर कब्जा कर लिया है। तो वहीं इस मैच में भी विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए।

बता दें Virat Kohli इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे रिचर्ड गलीसन की गेंद पर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐसे में उनकी इस खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है जडेजा ने क्या कहा?

अजय जडेजा ने Virat Kohli को लेकर दिया ये बड़ा बयान

अजय जडेजा ने Virat Kohli को लेकर दिया ये बड़ा बयान
अजय जडेजा ने Virat Kohli को लेकर दिया ये बड़ा बयान

दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जहां उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल टास्क हो गया है। उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए हाल ही में पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक बयान जारी किया है। बता दें जडेजा ने अपने एक बयान में कहा कि अगर उन्हें भारत की टी20 टीम चुननी होगी, तो वे विराट कोहली को उसमें जगह नहीं देंगे।

जडेजा के मुताबिक, भारत को तय करना होगा कि विराट कोहली T20I टीम के आक्रामक रवैए में फिट बैठते हैं या नहीं? हालांकि अजय जडेजा से पहले कपिल देव और आकाश चोपड़ा भी कोहली का आक्रामक रवैए पर सवाल उठा चुके हैं।

‘मेरी टीम में Virat Kohli को नहीं मिलेगी कोई जगह’

'मेरी टीम में Virat Kohli को नहीं मिलेगी कोई जगह'
‘मेरी टीम में Virat Kohli को नहीं मिलेगी कोई जगह’

बता दें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी Virat Kohli को लेकर सभी आलोचना करने में लगे हुए है। जहां उनकी खराब फॉर्म पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे है, तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी उनकी फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। इसके साथ ही अजय जडेजा ने हाल ही में कहा कि वे अपनी टीम में कोहली को जगह नहीं देंगे।

इसका कारण देते हुए उन्होंने बताया कि वे क्यों विराट कोहली को अपनी टी20 टीम में शामिल नहीं करेंगे। पूर्व खिलाड़ी के अनुसार, “विराट एक ऑप्शन हैं, जिन्हें आप टीम में चाहेंगे। हालांकि, यह पुराना जमाना नहीं है जब कोहली और रोहित टॉप पर बैटिंग करेंगे और आपके पास धोनी जैसे खिलाड़ी होंगे जहां उन्हें अंतिम 4 ओवरों में 60 रन मिलेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आपके पास एक ऑप्शन है और इसे बनाना कठिन है। अगर मुझे टी20 टीम चुननी होती तो शायद विराट वहां नहीं होते।”

Leave a comment

Your email address will not be published.