'जाओ और बीच पर जाकर बैठो...', Virat Kohli की खराब फॉर्म को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह
'जाओ और बीच पर जाकर बैठो...', Virat Kohli की खराब फॉर्म को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर क्रिकेट के गलियारों में अहम चर्चा पर बने हुए है। जहां पिछले 3 साल से कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक देखने को नहीं मिला है।

तो वहीं उनके इस खराब फॉर्म को देखते हुए अब तो भारतीय स्क्वाड में उनकी मौजूदगी पर भी तमाम सवाल उठाए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि कोहली को अब ब्रेक ले लेना चाहिए।

Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह
Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से अपने बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। जहां उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जहां आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए फैंस को कोहली से 71वें सैंचुरी की आस लगी हुई थी, लेकिन इस बार उन्होंने सभी की उम्मीदों को तोड़ दिया है। वहीं 3 बार डगआउट का शिकार बनते हुए सभी को आलोचना करने का मौका दे दिया है।

Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह
Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

वहीं उनकी फॉर्म को देखते हुए हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज के शो पर उन्हें सलाह देते हुए कहा, “मैं विशेष रूप से विराट को देखता हूं। मुझे पता है कि आईपीएल के बाद में उन्हें थोड़ा आराम मिला था। मगर कोहली को देखकर लगता है कि उन्हें और आराम की जरुरत है। मेरे हिसाब से उन्हें लगभग 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए और बीच पर जा कर बैठना चाहिए।”

‘जाओ और परिवार के साथ टाइम स्पैंड करो’

Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह
Virat Kohli को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी ये सलाह

इसके साथ ही वॉन ने आगे कहा, “जाओ और अपने परिवार के साथ, जो कर सकते हो करो। इससे 20 साल लंबा करियर, जो शायद उनका खत्म हो सकता है उसे वो बचा लेंगे, क्योंकि वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। 3 महीने का ब्रेक उन्हें प्रभावित करेगा? नहीं। क्या ये उनकी मदद करेगा? हां।”

विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे Virat Kohli

विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे Virat Kohli
विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे Virat Kohli

दरअसल भारतीय टीम को 22जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए विंडीज का दौरा करना है। जहां टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कोहली ने बोर्ड से ब्रेक की मांग की है। बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन के बाद भी इंग्लैंड दौरे से पहले उनको ब्रेक दिया गया था।

हालांकि, इस ब्रेक का फर्क उनकी फॉर्म पर कुछ असर नहीं देखने को मिला है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli ने कुल मिलाकर सिर्फ 31 रन बनाए थे। ऐसे में विराट अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के दो टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलते दिखेंगे। लेकिन विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published.