Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) लगभग तीन साल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। जहां फैंस को उनके 71वें शतक के बेसर्बी से इंतजार है, तो वहीं कोहली का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। पिछले तीन सालों से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है।

ऐसे में कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे है। इसी बीच कोहली को लेकर दिग्गज क्रिकेटर मोंटी  पनेसर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि बीसीसीआई उन्हें किसी भी हाल में टीम से नहीं निकाल सकता है।

Virat Kohli को लेकर पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli को लेकर पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी
Virat Kohli को लेकर पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म के चलते हर जगह सुर्खियों में बने हुए है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में उनसे एक अच्छी पारी की आस थी तो वो 16 रनों की छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट आए। इसके बाद उनके टीम में जगह को लेकर तमाम सवाल उठने लगे। लेकिन इसी कड़ी में क्रिकेट मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि यहां मुश्किल ये है कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। वह शायद वही हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद उस क्षेत्र में प्रवेश किया था. इसलिए, वित्तीय दृष्टिकोण से, निश्चित रूप से, हर कोई सिर्फ आपके विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता है या उन्हें मैदान पर देखना चाहता है। वहीं फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कोहली के तमाम फैंस है इसलिए जब विराट कोहली खेलते हैं, तो स्टेडियम दर्शकों से भरे होते हैं और प्रायोजक बीसीसीआई को खूब पैसा देते हैं। इसी वजह से बीसीसीआई विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं बैठा सकता है।

खराब दौर से जूझ रहे है विराट कोहली

खराब दौर से जूझ रहे है Virat Kohli
खराब दौर से जूझ रहे है Virat Kohli

बता दें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। जहां उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े बोझ बन चुके हैं। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उन्होंने पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाए.  उनका कुल करियर टेस्ट औसत 49.53 है, लेकिन पिछले साल उनका औसत 30 से नीचे रहा है. कोहली ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट खेले हैं और 18 बार बल्लेबाजी की है।

Leave a comment

Your email address will not be published.