Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान
Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान शिखर धवन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। जहां अभी तक खेले गए दोनों वनडे मैचों में सलामी जोड़ी ने कहर मचाते हुए टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दिलाई।

तो वहीं दूसरे वनडे में Shubman Gill अपनी धाकड़ शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने शुभमन गिल पर तंज कसते हुए एक बयान दिया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है पूर्व खिलाड़ी ने क्या कहा?

Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान

Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान
Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त से आगे चल रही है। जहां टीम इंडिया की सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। तो वहीं दूसरे  वनडे में शुभमन गिल शानदार शुरुआत के बाद भी अपनी पारी को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, जिसके चलते पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट ने उनको लेकर एक बयान जारी किया है।

बता दें पाकिस्तान के ओपनर रहे चुके समान बट का मानना है कि अभी गिल को ये सीखने की जरूरत है कि कैसे अच्छी शुरुआत को एक बड़ी पारी में तब्दील किया जा सकता है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘शुभमन गिल के पास इतना टाइम था कि वो आसानी से अपने क्रीज में पहुंच सकते थे। उन्हें लगा कि निकोलस पूरन थ्रो ही नहीं मारेंगे और वो मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार ही नहीं थे। उन्होंने चीजों को हल्के में ले लिया। जब आप इतना अच्छा खेल रहे हों तो फिर इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए। आप इसकी वजह से शतक नहीं बना पाए और भारतीय टीम और 40-50 रन बना सकती थी।’

पहले दो वनडे मैचों में Shubman Gill का प्रदर्शन

पहले दो वनडे मैचों में Shubman Gill का प्रदर्शन
पहले दो वनडे मैचों में Shubman Gill का प्रदर्शन

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम को अच्छी शुरुआत तो दिलाई है, लेकिन अपनी पारी को वो बड़ा स्कोर यानी कि शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे। पहले वनडे में शुभमन गिल गजब की फॉर्म में थे ,लेकिन कहीं न कहीं अपनी लापरवाही की वजह से वो 64 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए। उसी तरह दूसरे वनडे में गिल हाफ सेंचुरी के बेहद करीब थे, लेकिन यहां भी वो अपना विकेट गंवा बैठे और 43 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave a comment

Your email address will not be published.