वर्ल्ड क्रिकेट में वैसे तो कई खिलाड़ी देखें गए हैं, जिन्होंने अपनी खतरनाक प्रदर्शन से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बना रखी है, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकता है और उनमें से एक खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम। जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है।
वहीं Shoaib Akhtar के नाम अभी तक सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है जो टूट नहीं पाया है। ऐसे में इस गेंदबाज की जिंदगी के बारे में जानने के फैंस काफी उत्सुक रहते है। तो बता दें फैंस को अब अख्तर की जीवनी एक फिल्म के तौर पर देखने को मिलने वाली है, जिसकी एक क्लिप खुद अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Shoiab Akhtar ने अपनी बायोपिक की क्लिप की शेयर
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। जहां उनकी गेंद की रफ्तार आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए बैठी है, वहीं अब इस गेंदबाज के जीवन के ऊपर एक बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है। जिसका पहला पोस्टर और क्लिप खुद अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर सम्मानित इस दिग्गज ने अपनी बायोपिक की एक क्लिप और एक पोस्टर अपलोड किया, जिसके बाद उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर हैशटैग #RawalpindiExpressTheFilm के साथ एक प्रश्न और उत्तर सत्र भी किया।
Beginning of this beautiful journey. Announcing the launch of my story, my life, my Biopic,
"RAWALPINDI EXPRESS – Running against the odds"
You're in for a ride you've never taken before. First foreign film about a Pakistani Sportsman.Controversially yours,
Shoaib Akhtar pic.twitter.com/3tIgBLvTZn— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 24, 2022
बता दें सोशल मीडिया पर अपनी बोयपिक फिल्म की एक क्लिप को कैप्शन देते हुए अख्तर ने लिखा, “इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत। मेरी कहानी, मेरा जीवन, मेरी बायोपिक, “रावलपिंडी एक्सप्रेस – बाधाओं के खिलाफ दौड़” के लॉन्च की घोषणा करते हुए आप एक ऐसी सवारी के लिए तैयार हैं जिसे आपने पहले कभी नहीं लिया है। किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में पहली विदेशी फिल्म। आपका, शोएब अख्तर।”
Shoiab Akhtar ने नाम है सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
बता दें सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड साल 2003 विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर हासिल किया था। उन्होंने साल 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए भी खेला, जहां मेन इन ग्रीन सेमीफाइनल में पहुंचा। इसके साथ ही अख्तर ने 1997 में अपनी शुरुआत की और गति की अपनी क्षमता के साथ किफायती गेंदों को फेंकने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा।