क्रिकेट फैंस की निगाहें अब बस टी20 वर्ल्ड कप पर बनी हुई है, जिसके लिए भारतीय टीम ने भी अपनी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु कर ली हैं। जहां पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, जो कि किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वहीं इस बार टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम से ही होना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Shoaib Akhtar ने भारत-पाक के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Shoaib Akhtar ने भारत-पाक के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Shoaib Akhtar ने भारत-पाक के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत-पाकिस्तान के बीच अक्टूबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि इस बार पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। अख्तर ने कहा,

”टीम इंडिया इस बार उचित पूरी तैयारियों के साथ वर्ल्ड कप में आएगी। पाकिस्तान के लिए इस बार टी20 विश्व कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा।”

वहीं शोएब अख्तर ने इसके साथ ही कहा कि भारत और पाकिस्तान में कौन ये मैच जीतेगा ये कहना मुश्किल है, लेकिन मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करे। क्योंकि मेलबर्न की पिच हमारे गेंदबाजों के लिए अधिक फायदेमंद होगी। अख्तर ने कहा, “मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को उछाल देती है।”

‘फैंस से भरपूर होगा स्टेडियम’

Shoaib Akhtar ने भारत-पाक के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Shoaib Akhtar ने भारत-पाक के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

इसके अलावा Shoaib Akhtar ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि इस साल फैंस काफी ज्यादा होंगे। डेढ़ लाख फैंस मेलबर्न में मुकाबला देखने के लिए बेताब होंगे। इनमें से 70 हजार तो भारतीय दर्शक ही होंगे।” बता दें कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सभी टिकट 3 महीने पहले ही बिक चुके हैं। जिसका सीधा मतलब ये हैं कि ये मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर होने वाला है।

23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का आमना-सामना

23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का आमना-सामना
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का आमना-सामना

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेला जाएगा। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के मैदान पर होगा। इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है।

Leave a comment

Your email address will not be published.