3 महीने पहले ही T20 WC 2022 का दिखा क्रैज
3 महीने पहले ही T20 WC 2022 का दिखा क्रैज

क्रिकेट फैंस को टी20 विश्व कप 2022(T20 WC 2022) का बेसर्बी से इंतजार है, जो कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। बता दें इस टूर्नामेंट में अभी कुछ महीनों का ही समय रहता है, लेकिन इसका क्रैज अभी से लोगों में नजर आ रहा है। वहीं सभी टीमें इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में जुट गई है।

बता दें इस बार भी इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम से होना है। जहां पिछले साल 2021 T20 WC 2022 में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं इस बार टीम इंडिया बदला लेने के इरादे से मैदान पर कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती है। इन दोनों टीमों के हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए हमेशा ही फैंस काफी उत्सुक रहते है, ऐसे में कुछ महीने बाद होने वाले इस मैच की टिकटे अभी से बिक गई है।

23 अक्तूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की बिकी टिकटे

23 अक्तूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की बिकी टिकटे
23 अक्तूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की बिकी टिकटे

क्रिकेट फैंस के लिए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) से बड़ा और कोई मैच नहीं हो सकता है। लोग इंतजार करते है कब भारत-पाक आमने-सामने हो और कब एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिले। सड़को पर भीढ़ कम हो जाती है, बाजार खाली हो जाते है, आखिर मैच भी तो भारत-पाकिस्तान का होता है। वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 WC 2022 की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है, जबकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्तूबर को है।

बता दें ये मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटे अभी से बिकनी शुरु हो गई है। जहां इस बार ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी के पास इस टूर्नामेंट के टिकट बेचने के अधिकार हैं। वहीं कंपनी के ऐश चावला ने बताया

“अब तक हमें अपने पैकेज का 40 फीसदी हिस्सा भारत में बेचा है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में 27 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 18 फीसदी और 15 फीसदी यूके और दुनिया के बाकी हिस्सों में बेचा है। मेलबर्न में होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में लगभग 45-50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। सामान्य टिकट को कुछ मिनटों में बिक गए, केवल कुछ वीआईपी टिकट बचे हैं।”

बाउंड्र क्लब नाम से नई टिकट की गई लॉन्च

बता दें गेनवेल स्पोर्ट्स के एमडी मनोज सराफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सभी टिकटे सबसे अधिक मांग में थे और दो महीने पहले बिक गए थे। इसके साथ ही मनोज सराफ ने कहा कि

“भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट सबसे अधिक मांग में थे और दो महीने पहले बिक गए थे। आईसीसी ने हाल ही में बाउंड्री क्लब नाम से नए तरह की टिकट लॉन्च की है, जिसमें भारत-पाक मैच के लिए केवल 300 टिकट हैं, ये भी इस सप्ताह तक बिक जाएंगे। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की मांग दूसरे नंबर पर है। हमारी अधिकांश बिक्री उन भारतीयों को हुई है जो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे, लेकिन अफ्रीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों ने भी बड़ी मात्रा में टिकट खरीदी है।

Leave a comment

Your email address will not be published.