वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में विंडीज टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक पारी का नजारा पेश किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने टीम इंडिया को 312 रनों का लक्ष्य दिया है, तो वहीं टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अंत में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और विंडीज टीम की साझेदारी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं शार्दुल (Shardul Thakur) की गेंदबाजी देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Shardul Thakur ने दूसरे वनडे में झटके 3 विकेट
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई विंडीज टीम क्रीज पर डटी रही, जहां सलामी बल्लेबाज शाई होप ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 311 रन बनाने में अहम योगदान दिया। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजी कुछ खास नजर नहीं आई, लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने किफायती गेंदबाजी कर 3 विकेट अपने नाम किए।
बता दें शार्दुल ठाकुर ने विंडीज का चौथा विकेट कप्तान निकोलस पूरन के रूप में लिया। इस दौरान पूरन 77 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें शार्दुल ने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। इसके बाद शार्दुल ने भारत को 47वें ओवर में पांचवी सफलता दिलाई। उन्होंने रोवमन पॉवेल को अपने जाल में फंसाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं इतने से भी शार्दुल का मन नहीं भरा तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज शाई होप का विकेट लेकर ही छोड़ा।
Shardul Thakur को लेकर फैंस दे रहे है प्रतिक्रिया
The Golden Arm of Team India – Shardul Thakurpic.twitter.com/BgQPqNWIxp
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) July 24, 2022
Jodiya todna shardul thakur ka passion hai
— ASH (@ASH06207733) July 24, 2022
yeh to vaikye mein jadugar hai #WIvsIND
#Shardulthakur— Priyanka Joshi (@Priyank56056291) July 24, 2022