वेस्टइंडीज के खिलाफ (WI vs IND) टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 309 रनों का लक्ष्य दिया है। तो वहीं इस लक्ष्य का पीछे करते हुए खबर लिखें जाने तक विंडीज टीम अपने तीन विकेट गंवा चुकी है।
बता दें विंडीज टीम के दो बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुल (Shardul Thakur) ने पवेलियन भेजा है, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फैंस शार्दुल ठाकुर की किफायती गेंदबाजी देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Shardul Thakur ने विंडीज टीम के दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
दरअसल टीम इंडिया ने पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम को 309 रनों का टारगेट दिया है। जिसका पीछा करने उतरी टीम के अभी तक 3 विकेट गिर चूके है। जहां वेस्टइंडीज को दूसरा झटका शामराह ब्रूक्स के तौर पर लगा है। उन्होंने 61 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं ब्रूक्स को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 24वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। उन्होंने छक्का लगाने की फिराक में डीप स्क्वेयर लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया।
वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत को तीसरी कामयाब दिलाई है। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को अपने जाल में फंसा लिया। बता दें मेयर्स 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों लपके गए। इस दौरान उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौकों और 1 छक्का शामिल था।