Hardik Pandya को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान
Hardik Pandya को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी विस्फोटकीय फॉर्म को लेकर जहां हर जगह चर्चा में बने हुए हैं, तो वहीं उनकी फॉर्म पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 से खराब चल रही थी।

लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर को पार करते हुए हिम्मत नहीं हारी और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए एक शानदार जीत हासिल की। वहीं उनकी फॉर्म और दमदार वापसी से टीम इंडिया के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुल को नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने एक बयान के जरिए बताई।

Hardik Pandya को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

Hardik Pandya को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान
Hardik Pandya को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

दरअसल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया गया है। तो वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में भारतीय प्लेइंग 11 में शार्दुल ठाकुल को मौका दिया जा सकता है, जिसका वो पूरी तरह से फायदा उठाना चाहेंगे। बता दें वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने शार्दुल ठाकुर पर बड़ा बयान दिया गै। उनका मानना है कि शार्दुल हार्दिक पांड्या जैसै अच्छे ऑलराउंडर नहीं है। स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ पर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा,

शार्दुल ठाकुर के पास जो एक एडवांटेज है, वह यह कि वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं, लेकिन क्या उनमें यह काबिलियत है कि वह बाउंड्रीज निकाल सकें या फिर मैच को फिनिश कर सकें या टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा सकें? अगर आप उनके एडवांटेज की बात करते हैं, तो यहां हार्दिक पांड्या की वापसी से उन्हें नुकसान पहुंचा है। हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर के तौर पर जबर्दस्त वापसी की है। क्या आपको टीम में दो एक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है?’

शार्दुल ठाकुर को बताया बैकअप ऑपशन

बता दें न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम का बैकअप ऑप्शन बताया है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि उन्हें लगता है कि वो एक फ्रंटलाइन खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि एक बैकअप के तौर पर लड़ रहे हैं। साथ ही स्टारइरिस ने आगे कहा, ‘क्योंकि शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वह हार्दिक पांड्या जितने शानदार खिलाड़ी नहीं हैं। मैं नहीं मानता कि वह एक ऑलराउंडर हैं। तो मुझे लगता है कि वह टीम में एक बैक-अप जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ना कि टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए।’

Leave a comment

Your email address will not be published.