Rishabh Pant बने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय
Rishabh Pant बने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 216 रनों का टारगेट दिया है। जिसका पीछा करने आई टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जल्दी ही अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन इस तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Rishabh Pant ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है?

Rishabh Pant बने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय

Rishabh Pant बने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय
Rishabh Pant बने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय

दरअसल भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें ये पंत के करियर का 50वां T20I मुकाबला है और वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद केवल दूसरे फुलटाइम विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं ऋषभ 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन गए हैं।

Rishabh Pant ने साल 2017 में भारत के लिए किया था डेब्यू

बता दें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने साल 2016 के टी20 विश्व कप के एक साल बाद यानी साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। वहीं इस मौजूदा समय में पंत तीनों फॉर्मेटों में टीम के अहम प्लेयर है। जहां टी20 में गजब का प्रदर्शन दिखाकर पंत को साल 2018 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था और अब वे भारत की तीनों फॉर्मेंटों में भारत के पहले विकेटकीपर पंसद है। ऐसा कहा जाता है कि पंत में एमएस धोनी की झलक नजर आती है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I खेलने वाले खिलाड़ी

वहीं अगर बात करें भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में तो बता दें इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं, जो आज अपना 128वां मैच खेल रहे हैं। उनके बाद विराट कोहली हैं, जो अपना 99वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। उनके बाद एमएस धोनी (98), सुरेश रैना (78), शिखर धवन (68), भुवनेश्वर कुमार (68), हार्दिक पांड्या (63), युजवेंद्र चहल (62), रवींद्र जडेजा (60), जसप्रीत बुमराह (58), केएल राहुल ( 56) और आर अश्विन (51) हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.