Rishabh Pant ने तोड़ा 72 साल पुराना ये रिकॉर्ड, धोनी और मांजरेकर को छोड़ा पीछे
Rishabh Pant ने तोड़ा 72 साल पुराना ये रिकॉर्ड, धोनी और मांजरेकर को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में साल 2021 की अधूरी टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली पारी में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

तो वहीं अब दूसरी पारी में भी Rishabh Pant का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा हैष पंत ने इंगल्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 72 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें इंग्लैंड में एक टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में विपक्षी टीम (इंग्लैंड के अलावा) के विकेटकीपर बल्लबेबाज बन गए हैं।

Rishabh Pant ने तोड़ा 72 साल पुराना ये रिकॉर्ड

Rishabh Pant ने तोड़ा 72 साल पुराना ये रिकॉर्ड
Rishabh Pant ने तोड़ा 72 साल पुराना ये रिकॉर्ड

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से कहर मचा रखा है। जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार 146 रनों का आंकड़ा पारी किया था। तो वहीं दूसरी पारी खेलते हुए उन्होंने अर्धशतक अपने नाम कर लिया है।

वहीं Rishabh Pant ने एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारी मिलाकर अब तक 196 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पंत ने 72 साल पुराना एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें इससे पहले इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइड वालकॉट के नाम था। जिन्होंने सन 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दोनों पारियों को मिलाकर 182 रन बनाए थे।

Rishabh Pant ने विजय मांजरेकर का रिकॉर्ड किया अपने नाम

Rishabh Pant ने विजय मांजरेकर का रिकॉर्ड किया अपने नाम
Rishabh Pant ने विजय मांजरेकर का रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें दक्षिण विकेटकीपर बल्लेबाज वालकॉट को पीछे छोड़ने के साथ ही Rishabh Pant एशिया के बाहर किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज विजय मांजरेकर के नाम था। जिन्होंने सन 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में (दोनों पारी) 161 रन बनाए थे। बता दें विजय मांजरेकर का ये रिकॉर्ड 69 साल बाद टूट गया है।

पंत ने एमएस धोनी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Rishabh Pant ने एमएस धोनी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
Rishabh Pant ने एमएस धोनी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं टीम इंडिया की दूसरी पारी खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एमएस धोनी का भी 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें धोनी ने इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन 151 रन बनाए थे। उन्होंने बर्मिंघम में साल 2011 में पहली पारी में 77 रन और दूसरी पारी में 74 रन बनाए थे। लेकिन पंत ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published.