Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

वर्ल्ड क्रिकेट में अचनाक एक के बाद एक खिलाड़ी संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहे है। जहां पिछले 24 घंटों में दुनिया के 3 बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है। जहां वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन,  इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और फिर अब वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडन सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

हाल ही में लेंडन सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का फैसला किया है। बता दें ये वहीं खिलाड़ी है जिसने भारत के खिलाफ साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में तबाही मचाते हुए भारत के हाथों जीत छीन ली थी।

Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

दरअसल वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें पिछले 24 घंटों में जहां पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। वहीं अब सिमंस ने भी इंटरनेशनल के तीनो फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलेंगे Lendl Simmons

Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

बता दें वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस के संन्यास की जानकारी उनकी स्पोर्ट्स एजेंसी 124 नॉटआउट के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मिली है। बता दें इस पोस्ट में एजेंसी ने बताया गया कि सिंमस ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को लेटर लिखकर अपने फैसले के बारे में पिछले शुक्रवार को ही बता दिया था। हालांकि, लेंडल सिंमस फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।

ऐसा रहा है Lendl Simmons का क्रिकेट करियर

Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Lendl Simmons ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

वहीं अगर बात करें लेंडल सिंमस (Lendl Simmons) के क्रिकेट करियर की तो बता दें उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से शानदार पारियां खेली है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट, 68 वनडे और 29 T20I मैच खेले है। वहीं सिंमस ने अपना पहला टेस्ट साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।वहीं, 68 वनडे में उनके बल्ले से 31.58 की औसत से कुल 1958 रन देखने को मिले। इसके अलावा वनडे की बात की जाए तो बता दें लेंडल ने 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए।

Leave a comment

Your email address will not be published.