Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर याद किए पुराने दिन
Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर याद किए पुराने दिन

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैनचेस्टर मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत के साथ कमाल की साझेदारी का नजारा पेश करते हुए सीरीज 2- 1 से जीत ली है। बता दें जहां पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो वहीं हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का खुलासा करते हुए अपना दर्द बयां किया।

Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर याद किए पुराने दिन

Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर याद किए पुराने दिन
Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर याद किए पुराने दिन

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जीत का अहम योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोमवार यानी 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये दिखाया कि कैसे उनकी जिंदगी में उथल-पुथल होने के बाद उन्होंने मैदान पर जोरदार वापसी की है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने लगातार इंजरी से गुजर के बाद जीवन एक  बड़े सदमे के बारे में बताया, ये सदमा उन्हें तब लगा जब उनके पिता का निधन हो गया।

वहीं इसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हार्दिक  को रिलीज कर दिया। लेकिन इन मुश्किल समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस टीम की कमान हासिल करने के बाद इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए उन्होनें उन लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनका मुश्किल समय में साथ दिया।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “उतार-चढ़ाव के दौरान, मेरे लोगों जो मेरे साथ रहे। हर सुबह उठकर जाने का जुनून, मजबूत बनने की इच्छा के साथ और फिट होकर देश के लिए लिए खेलना। हमेशा मेरे साथ खड़े रहने वालों के लिए आभारी, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया।”

Hardik Pandya ने वीडियो में बताई संघर्ष कहानी

दरअसल सोशल मीडिया पर हार्दिक (Hardik Pandya) ने 1 मिनट 25 सेकंड की इस वीडियो की शुरुआत मोंटाज से की है, जिसमें हार्दिक के बचपन और माता-पिता के साथ तस्वीर दिखाई गई हैं। इसमें हार्दिक कहते हैं, “लंबे समय के ब्रेक से मैं फिर से तरोताजा महसूस कर रहा हूं और टीम इंडिया में फिर वापसी करके बहुत ही अच्छा लग रहा है और मैं रोमांचित हूं।”

इसके बाद दिखाया गया है कि कैसे पांड्या दोस्त के सहारे लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। वीडियो में वो व्हीलचेयर पर बैठकर इसे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। हार्दिक इस दौरान काफी चोट से गुजर रहे थे। इसके बाद पांड्या ने फिट होने के लिए जमकर परिश्रम किया और धमाकेदार अंदाज में कमबैक किया।

Leave a comment

Your email address will not be published.