Hardik Pandya ने 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने के बाद दिया ये बयान
Hardik Pandya ने 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने के बाद दिया ये बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर मैदान पर खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें टीम इंडिया की तरफ विकेटकीपर ऋषभ पंत की शतकीय और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अर्धशतकीय पारी के दम पर को ये जीत हासिल हुई।

बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हुई। वहीं उन्हें अपने इस घातक प्रदर्शन का फल भी मिल गया है। बता दें इस मैच के बाद हुई प्रैजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया है। इस अवार्ड को हासिल करने के बाद हार्दिक ने क्या कहा आइये आपको बताते है?

ENG vs IND: Hardik Pandya को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया

ENG vs IND: Hardik Pandya को 'मैन ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया
ENG vs IND: Hardik Pandya को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर मैदान पर खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में ऋषभ पंत की शतकीय पारी के साथ ही टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा। जहां उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी धमाल मचाते हुए 4 अहम इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की सैर कराई।

वहीं उन्हें इस सीरीज में शानदार फॉर्म और घातक प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है। बता दें मैच के बाद हुई प्रेजेटेंशन के दौरान हार्दिक को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस दौरान हार्दिक ने कहा कि उन्हें छोटी गेंदे पसंद है, साथ ही उन्होंने कहा,

सफेद गेंद मेरे बेहद करीब है, ये तो हम सभी जानते है कि इंग्लैंड टीम कितनी अच्छी टीम है और एक टीम के रूप में हमारा यहां तक पहुंचना काफी अहम था। हमने गेंदबाजी के लिए योजना बनाई और मेरे लिए सबसे जरूरी रहा रनों को रोकना, ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल फेंकना। वो एक बिंदू पर मंडरा रहे थे। मुझे छोटी गेंद पसंद है।

ENG vs IND: Hardik Pandya को 'मैन ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया
ENG vs IND: Hardik Pandya को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पंत और अपनी साझेदारी को लेकर कहा कि हमारी साझेदारी ने पूरे खेल को पलट दिया। उन्होंने कहा,

“लोगों को मुझ पर लेने की कल्पना मत करो। मुझे खेल में लाता है। अगर मुझे विकेट मिल जाए तो छह छक्के मारने से भी गुरेज नहीं। यही उसका (पंत) खेल भी है, वो अपने मौके लेता है। मुझे हमेशा लगता है कि मैं एक गेंदबाज के तौर पर बेशर्म हूं। मुझे परवाह नहीं है कि मैं कितनी दूर मारा जाता हूं। हम सभी जानते हैं कि उनके पास क्या प्रतिभा है। अंत में आज वे स्थिति खेल रहा था। साझेदारी ने हमारे लिए खेल बदल दिया। उन्होंने जिस तरह से खेल खत्म किया वो भी खास था।”

Leave a comment

Your email address will not be published.