Ben Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीट
Ben Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीटBen Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीट

क्रिकेट जगत में वनडे से संन्यास लेने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिन यानी 19 जुलाई को इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। जिसकी जानकारी खुद बेन स्टोक्स ने ट्विटर के जरिए दी थी, वहीं भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बेन की इस पोस्ट पर कमेंट भी किया था।

जिसके बाद हर कोई कोहली का कमेंट देख हैरान रह गया था। अब वहीं हाल ही में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी किंग कोहली की जबरदस्त तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस हैरान है, जिन खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जबरदस्त वॉर देखी गई थी, वहीं आज ये खिलाड़ी एक दूसरे पर प्यार लूटा रहे है।

Ben Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीट

Ben Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीट
Ben Stokes ने विराट कोहली को लेकर किया ये ट्वीट

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की मैदान पर भिड़ंत के बारे में भला कौन भूल सकता है। जहां पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में कोहली और स्टोक्स मैदान पर ही भिड़ गए थे। तो वहीं इस मैच में उन्होंने बाउंसर फेंकने के लिए मोहम्मद सिराज कोअपशब्द तक कह दिए थे। वहीं हाल ही में बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो विराट कोहली ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह उनका बेहद सम्मान करते हैं।

इसके बाद अब बेन स्टोक्स ने विराट की तारीफ करते हुए विराट के लिए कहा कि,

“मैं विराट कोहली को काफी पसंद करता हूं, वो अब तक के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, मैंने आज तक जब भी उनके सामने खेला है, उस एक-एक मिनट को मैं काफी पसंद करता हूं, उनके अंदर जो एनर्जी है, मैं उसे बहुत ही ज्यादा एडमायर करता हूं.”

ऐसा रहा Ben Stokes का क्रिकेट करियर

वहीं अगर बात करें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के क्रिकेट करियर की तो बता दें बेन ने अभी तक वनडे 104 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 39.44 की औसत से 2919 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा बेन ने 87 पारियों में गेंदबाजी भी की है। गेंदबाजी में बेन ने 41.79 की औसत से 74 विकेट लिए हैं।

इस दौरान बेन का इकॉनमी रेट 6.03 रहा। इतना ही नहीं बेन अपनी धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप 2019 का खिताब दिला चुके हैं । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे। इसके लिए बेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।

Leave a comment

Your email address will not be published.