वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला गया। जहां टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बल्ले से जलवा बिखेरते हुए टीम को मैच के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा करा लिया। बता दें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 312 रनों का टारगेट दिया था।
जिसका पीछा करने में अक्षर पटेल (Axar Patel) मैच के रियल हीरो बनकर उभरे और अपने वनडे का पहला अर्धशतक ठोकते हुए मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा भी गया और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।
Axar Patel दूसरे वनडे में बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को अक्षर पटेल की शानदार पारी के चलते 2 विकेट से जीत हासिल हुई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। वहीं दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को शानदार प्रदर्शन का ईनाम भी मिल गया है। उन्हें मैच के बाद हुई पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
उन्होंने अपनी इस पारी को स्पेशल बताते हुए कहा, ये पारी मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि ये टीम के लिए बेहद अहम मौके पर आई है और इस अर्धशतकीय पारी के बल पर हम सीरीज जीत रहे हैं तो निश्चित तौर पर यह अहम हो जाती है।
अक्षर ने आगे कहा, जब में बल्लेबाजी के लिए मैदान में गया तो मैंने सोचा कि 10 से 11 रन प्रतिओवर चाहिए। हम इतना आईपीएल खेल रहे हैं तो मुझे लगा कि इसे हासिल किया जा सकता है। इसके लिए हमें केवल पॉजिटिव रहना है और जीत का जज्बा दिखाना है। हम मैदान पर यही सोच रहे थे।
पांच साल बाद वनडे खेलने पर अक्षर ने जताई खुशी
बता दें विंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के लिहाज से जब अक्षर (Axar Patel) से पूछा गया कि ये पारी कैसे अहम है, इस बारे में अक्षर ने कहा, मैं कई सालों के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा था। आखिरी बार साल 2017 में खेला था। पांच साल बाद खेल रहा हूं इसलिए बहुत स्पेशल है। जिस तरह मेरी पहली हाफसेंचुरी सीरीज डिसाइडर में हुई है तो मुझे बहुत खुशी हुई है। आशा करता हूं कि आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा।