Shreyas Iyer: इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 3 रन से करीबी जीत मिली. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने शानदार 97 रन की पारी खेली लेकिन वो शतक से चूक गये. टीम इंडिया की पारी में शुरुआती तीनो बल्लेबाजों में अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के दौरे पर फ्लॉप बल्लेबाज़ को शिखर धवन ने प्लेयिंग XI में मौका दिया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म को प्राप्त कर लिया है.

अर्धशतकीय पारी से की फॉर्म में वापसी

Shreyas Iyer

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप आर्डर काफी बेहतर करता नज़र आया है. ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने भी धवन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 94.73 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के निकले.

इंग्लैंड दौरे में रहे थे फ्लॉप

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2022 के बाद से ही कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भी मौका दिया गया था. उन्होंने कोहली की जगह पर नंबर तीन पर भी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला पर वो कोई भी ख़ास पारी नहीं खेल पायें. उनका प्रदर्शन इतना खराब था की वो आखरी दो मैचों से टीम से बाहर हो गये थे. वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले उनको लेकर आलोचक उनपर टीम का हिस्सा होने पर सवाल उठा रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन से सबका मुहं बंद कर दिया है.

Shreays Iyer का वनडे प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) पिछले काफी समय से इंडियन टीम का हिस्सा बने हुए है. भले ही कुछ मैचमें फ्लॉप साबित हुए है लेकिन कई बार उन्होंने अकेले दम पर मैचों में जीत दिलवाई है. अय्यर ने इंडिया के लिए अभी तक 28 वनडे मैच खेले है. इन मुकाबलों में उनके नाम 41.71 की एवरेज से 1001 रन दर्ज है. श्रेयस अय्यर 42 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और 34.48 की औसत से 931 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैचों में 422 रन बनाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published.