Shikhar Dhawan: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बीती रात खेला गया. इस मैच में इंडियन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा लिया और फिर गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलवाई. इस मैच में शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 97 रन पर आउट होने की वजह से वो अपने शतक से चुक गये. लेकिन इस पारी में उन्होंने एक ऐसा  रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है जो किसी भी बल्लेबाज़ को पंसद नहीं आएगा.

इस मामले से सिर्फ तेंदुलकर से पीछे है Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में 97 रन की पारी खेली और एक बार फिर से शतक बनाने से चुक गये. धवन ने अपना आखरी शतक 2019 वर्ल्ड कप में लगाया था. अगर हम देखे तो धवन अपने करियर में छठी बार नर्वस नाइनटीज पर आउट हो गये है. नर्वस नाइनटीज पर वो अब इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज पर आउट होने दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ है.

नर्वस नाइनटीज पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर 17 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे. इस मामले में धवन से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं.

इस मामले में धोनी और गावस्कर को छोड़ा पीछे

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में 99 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली. उन्होंने 97.97 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इस पारी के साथ ही वे भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) थे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल 120 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था. उन्होंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ये कारनामा 35 साल 225 दिन की उम्र में किया था. वहीं कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 35 साल 108 दिन की उम्र में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ा था.

सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त

मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस हारा और निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार 97 रन बनाये. उनके अलावा शुभमन गिल ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गये. इसके  अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने भी छोटी पारियों से अपना योगदान दिया.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गया. लेकिन फिर काइल मायेर्स और ब्रुक्स ने शानादार पारी खेलते हुए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. इसके बाद ब्रैंडन किंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवर्स में अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड ने टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में तीन रन से मैच हार बैठे.

Leave a comment

Your email address will not be published.