Shreyas iyer: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम तीन में से दो मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. पहले मैच में श्रेयस अय्यर को चोटिल जडेजा की जगह टीम का उपकप्तान बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने सीरीज के दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलवाई.

शानदार प्रदर्शन से तोडा कोहली का ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दोनों मैचों में अय्यर (Shreyas iyer) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे वनडे में अय्यर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 26 वीं पारी खेलने उतरे थे. हाल ही में 1000 रुना का आंकड़ा पार करने वाले अय्यर ने दूसरे वनडे मैच में 63 रन की पारी खेली. उनके वनडे करियर में 26 पारियों में 1,064 रन दर्ज है. विराट कोहली के 26 पारियों में 1,044 रन थे और अय्यर ने 20 रन ज्यादा बनाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू 1,079 रन के साथ पहले नंबर पर हैं. मौजूदा कप्तान शिखर धवन ने 1,065 रन बनाए थे. धवन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे करियर में Shreyas iyer के आंकड़े है शानदार

Shreyas iyer

वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने इंडिया के लिए अभी तक 29 वनडे मैच खेले है. इन 29 मैचों की 26 पारियों में अय्यर के बल्ले से 1064 रन निकले है. इस दौरा उनका एवरेज 42.56 का रहा है. अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाये है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वनडे करियर में 1000 रन के अलावा 100 चौके लगाने का आंकड़ा भी छु लिया है.

IND vs WI सीरीज में मिली 2-0 से बढ़त

मैच (IND vs WI) में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप्स ने शतकीय पारी के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी. 135 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी मैच में कप्तानी पारी (74 रन, 77 गेंद) खेल कर टीम के स्कोर को 311 तक पहुँचाया. मैच में भारतीय गेंदबाजी एवरेज रही और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए लेकिन 7 ओवर में 74 देकर. इसके अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट हासिल किये.

बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी रही. शुभमन गिल ने 43 रन की और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने 63 रन की बढ़िया पारियाँ खेली. इसके बाद मिडिल आर्डर में संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 54 रन बनाकर रन गति तेज़ की. अक्षर पटेल ने 35 गेंद पर 64 रनों की तूफानी पारी खेल कर आखरी ओवर्स में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलवाई.

Leave a comment

Your email address will not be published.