Shai Hope: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंडियन टीम ने दूसरे वनडे मैच में रोमांचक जीत हासिल की लेकिन वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही. भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दूसरे वनडे मैच में विंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और फैसला सही तब साबित हुआ जब सलामी बल्लेबाज़ शाई होप ने शानदार शतक लगा दिया. हम बता दे, शाई होप ने कल अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का 100 वां मैच खेला था. ऐसे में शतक लगाकर उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

Shai Hope ने जड़ा 100वें वनडे मैच में शतक

Shai Hope

वेस्टइंडीज़ की टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) लम्बे समय से विंडीज़ टीम के मजबूत खिलाडी साबित हो रहे है. वनडे इंटरनेशनल में वो सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए अभी तक 100 वनडे मैच खेले है जिसमें उनका एवरेज लगभग 50 के बराबर रहा है और उन्होंने 4193 रन बनाये है.

कल खेला गया IND vs WI दूसरा वनडे शाई होप का 100 वां इंटरनेशनल वनडे मैच रहा जिसमें होप (Shai Hope) ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाये थे. होप मैच में आखरी तक क्रीज़ पर टिके और और वेस्टइंडीज़ की टीम के आखरी विकेट के तौर पर आउट हुए.

100 वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दसवें बल्लेबाज़

शाई होप (Shai Hope) ने अपने वनडे करियर के 100 वें मैच में शानदार शतक लगाया है. इस तरह वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज़ के वो चौथे ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 100 वें मैच में शतक लगाया है. शाई होप से पहले गॉर्डन ग्रीनिज (साल 1988), क्रिस गेल (साल 2004) और रामनरेश सरवन (साल 2006) यह कारनामा वेस्टइंडीज़ के लिए कर चुके है.

देखें पूरी लिस्ट:

प्लेयर रन टीम बनाम दिन
गॉर्डन ग्रीनिज़ 102* वेस्टइंडीज़ पाकिस्तान 18 अक्टूबर 1988
क्रिस क्रेन्स 115 न्यूज़ीलैंड इंडिया 19 जनवरी 1999
युसूफ योहाना 129 पाकिस्तान श्रीलंका 17 अप्रैल 2002
कुमार संगकारा 101 श्रीलंका ऑस्ट्रलिया 27 फरवरी 2004
क्रिस गेल 132* वेस्टइंडीज़ इंग्लैंड 6 जुलाई 2004
मार्कस ट्रेस्कोथिक 100* इंग्लैंड बांग्लादेश 16 जून 2005
राम नरेश सरवन 115* वेस्टइंडीज़ इंडिया 23 मई 2006
डेविड वार्नर 124 ऑस्ट्रलिया इंडिया 28 सितम्बर 2017
शिखर धवन 109 इंडिया साउथ अफ्रीका 10 फरवरी 2018

Leave a comment

Your email address will not be published.