Ravi Shastri: हाल ही के दिनो में बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद से क्रिकेट में खिलाडियों के वर्ल्ड लोड को लेकर नयी चर्चा शुरू कर दी है. हाल ही में इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान और स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक ने भी इतने ज्यादा क्रिकेट खेले जाने को लेकर चिंता जताई थी. ऐसे में वनडे क्रिकेट को लेकर दिग्गज कई बड़े बयान दे चुके है जिसमें अनुसार वनडे क्रिकेट को बचाने के लिए अब उसमें बदलाव की जरूरत है वरना वो खत्म हो जायेगा. हाल ही में आफरीदी के वनडे क्रिकेट को लेकर दिए गये बयान पर अब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी सहमति जताते हुए यह बड़ा बयान दिया है.
Ravi Shastri ने वनडे क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय कोच और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पाकिस्तानी खिलाडी शाहिद अफरीदी के हाल ही में दिए गये वनडे फॉर्मेट के बदलाव से जुड़े सुझाव का समर्थन किया है. रवि शास्त्री ने भी माना है की वनडे क्रिकेट में ओवरों की संख्या घटा देनी चाहिए. इंडियन और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वनडे क्रिकेट की बात करते हुए कहा, वनडे क्रिकेट मैच को छोटा करने में कोई गलत बात नहीं है, पहले भी यह 60 ओवर का था. जब हमने 1983 में वर्ल्डकप जीता तब भी यह 60 ओवर का ही था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था. क्योंकि तब लोगों को 20 से 40 ओवर के बीच में बोरियत होती थी, ऐसे में अब अगर लोगों को मजा नहीं आ रहा तो फिर इसे 50 से 40 ओवर का क्यों नहीं कर दिया जाए?
शाहिद अफरीदी ने दिया था ओवर कम करने का सुझाव
हाल ही में वनडे क्रिकेट पर चल रही चर्चा पर शाहिद अफरीदी ने भी बाया बयान दिया था. उन्होंने पाकिस्तानी टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा था की वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है और उनके बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है, ऐसे में मैं तो सलाह दूंगा कि इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए.”
इसके अलावा पूर्व इंडियन प्लेयर प्रज्ञान ओझा ने भी वनडे क्रिकेट पर सोशल मीडिया पर बयान दिया था. उनके अनुसार कई और खिलाडी भी अब वनडे क्रिकेट से दुरी बनाते हुए दिखाई दे सकते है.
We were worried about TEST cricket’s future but the future of ODI looks uncertain! In future we may see many crickets preferring to move away from this format. #SomethingToThinkAbout #CricketTwitter
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) July 18, 2022
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय खिलाडियों के वर्ल्ड लोड को लेकर कड़ी बहस चल रही है. खिलाडी लगातार क्रिकेट खेल रहे है. पूर्व दिग्गज जैसे वसीम अकरम ने जहाँ एक तरफ वनडे क्रिकेट को बंद करने की मांग की है. वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इतने ज्यादा क्रिकेट को पागलपन तक बोल दिया है.