Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में लेडी तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली राज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. मिताली राज टीम की लम्बे समय तक कप्तानी भी कर चुकी है. साल 2019 में टी20 क्रिकेट से वो पहले ही संन्यास ले चुकी थी. अब मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने संन्यास लेने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट में मैदान पर वापसी के संकेत दिए है. उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा है की उन्होंने अभी सभी विकल्पों को खुला रखते हुए कोई भी दरवाज़ा बंद नहीं किया है.
मैदान पर वापसी के दिए संकेत
आईसीसी के नए पॉडकास्ट 100% के पहले एपिसोड में मिताली राज (Mithali Raj) ने ईसा गुहा और फ्रेंकी मैके के साथ बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैदान पर वापसी के संकेत देते हुए कहा, “मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं. मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है. महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने हैं. महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना अच्छा होगा.”
उन्होंने आगे बताया की संन्यास की घोषणा के बाद से ही उनका जीवन काफी व्यस्त रहा है. वो पहले कोविड संक्रमित हो गयी थी, उसके बाद हाल ही में उनकी बायोपिक मूवी “शाबाश मिठू” को भी रिलीज़ किया गया था तो मिताली उसके प्रमोशन में भी काफी बिजी थी.
उन्होंने (Mithali Raj) आगे कहा, “मुझे लगा था कि संन्यास लेने की वजह से मेरा लाइफ स्टाइल धीमा हो जाएगा क्योंकि मुझे अगले दिन, हफ्ते और सीरीज को लेकर योजना नहीं बनानी होगा. जब मैंने संन्यास लेने की घोषणा की तो उसके बाद कोविड हो गया था और जब इससे रिकवरी की तो अपनी आने वाली फिल्म (शाबाश मिट्ठु) के प्रमोशन में लग गई थी”
युवा भारतीय खिलाडी की जमकर तारीफ की
भारतीय टीम की दायें हाथ की बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (Shefali Verma) हाल फिलहाल में आपको काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देती है. उनके प्रदर्शन पर मिताली राज ने तारीफ करते हुए कहा, “मैं उनके खेल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं. मैंने देखा है कि वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए किसी भी आक्रमण और किसी भी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखती है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने शेफाली (Shefali Verma) को एक घरेलू मैच में देखा, जब वह भारतीय रेलवे के खिलाफ खेलती थीं, तो उन्होंने एक अर्धशतक बनाया था, लेकिन मुझे एक ऐसे खिलाड़ी की झलक दिखाई दे रही थी, जो अपनी पारी से पूरे मैच का रुख बदल सकती थी.”
Mithali Raj का क्रिकेट करियर
मिताली राज (Mithali Raj) के क्रिकेट करियर की बात करे तो उनके आंकडें बहुत ही शानदार रहे है. मिताली ने इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले है जिसमें उनके नाम 7 शतक के साथ 64 अर्धशतक के साथ 7,805 रन दर्ज है. उनका एवरेज 50 से भी ऊपर का रहा है. 12 टेस्ट मैचों में उनके नाम 699 रन दर्ज है जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाये है. साथ ही 89 टी20 मैचों में उन्होंने 2,364 रन के साथ 17 अर्धशतक भी लगाये है.