World Cup: किसी भी खिलाडी के लिए अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना काफी ख़ास पल रहता है. वर्ल्ड कप जीतने के मतलब है आप सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीम है. वर्ल्ड कप जीतने में के लिए हर टीम को अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी के साथ-साथ फ़ील्डिंग पर भी काफी ध्यान देना पड़ता है. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर आपको गोल्डन बैट और गोल्डन बल से नवाजा जाता है. और आज हम ऐसे ही तीन भारतीय खिलाडियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर World Cup में गोल्डन बैट जीता और भारत का नाम रोशन किया.
World Cup में गोल्डन बैट जीतने वाले भारतीय खिलाडी
1. सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का. सचिन ने साल 1996 में वर्ल्ड कप (World Cup) में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये थे. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 523 रन बनाये थे जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. इस शानदार प्रदर्शन के चतले सचिन ने पहली बार गोल्डनबैट जीता था. इसके बाद वो साल 2003 में भी गोल्डन बैट जीते थे जिसमें उनके बल्ले से 11 मैचों में 673 रन निकले थे.
2. रोहित शर्मा
रो “हिटमैन” शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में आता है. पिछले वर्ल्ड कप में रोहित ने बहुत ही बढ़िया बल्लेबाज़ी की. भले ही टीम इंडिया कप अपने नाम ना कार पाई हो लेकिन रोहित ने अपना डंका पूरी तरफ बजाया था. साल 2019 के विश्व कप (World Cup) में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाकर सिर्फ 8 मैचों में 648 रन बना लिए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा गया था.
3. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ इंडिया क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. हाल ही में इंडियन टीम के कोच भी नियुक्त किये गये है. टेस्ट में द वाल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने वन डे क्रिकेट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में वर्ल्ड कप (World Cup) में 8 मैचों में 461 रन बनाये थे. इन दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाये थे.