Yuzvendra Chahal ने लिए सबसे अधिक T20I विकेट
Yuzvendra Chahal ने लिए सबसे अधिक T20I विकेट

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज लाजवाब प्रदर्शन करते हुए खूब सुर्खियां बटोर रहे है। जहां पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं एजबेस्टन में पूरी इंग्लिश टीम 121 रनों पर ही सिमट गई थी। जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं तीसरे मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से इंग्लिश टीम से जंग लड़ रही है।

वहीं इस प्रदर्शन के अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों के बीच अपनी जंग शुरु हो गई है। दरअसल ये जंग है भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने की। इस सूची में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के बीच कांटे की टक्कर जारी है, वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनसे आगे चल रहे हैं।

Yuzvendra Chahal ने लिए सबसे अधिक T20I विकेट

चहल के नाम है भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड
चहल के नाम है भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड

दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल सबसे आगे है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 79 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार इस मामले में उनसे 8 विकेट पीछे यानी 70 विकेट के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 69 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है। बता दें भुवी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में कुल चार विकेट चटकाए हैं, वहीं बुमराह को एजबेस्टन टी20 में दो सफलताएं मिली थी। अगर बात युजवेंद्र चहल की करें तो दोनों टी20 मिलाकर उन्होंने कुल 4 शिकार किए हैं।

भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
Yuzvendra Chahal भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

अगर बात करें भारत के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज की तो बता दें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टॉप पर बने हुए है। जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। वहीं तीसरे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह। उनके बाद चौथे पायदान पर आर अश्विन का नाम शामिल है, जिन्होंने 61 विकेट लिए है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडिया का नाम जिनके नाम 48 विकेट है और छठ्ठे नंबर पर है रवींद्र जडेजा का नाम जिन्होंने इस फॉर्मेंट में 48 विकेट चटकाए है।

Leave a comment

Your email address will not be published.