WI vs IND: फिल सिमन्स ने वनडे सीरीज से पहले दिया ये बयान
WI vs IND: फिल सिमन्स ने वनडे सीरीज से पहले दिया ये बयान

टीम इंडिया मौजूदा समय वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया को तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई से खेला जाएगा। बता दें इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, उनकी जगह टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।

वहीं (WI vs IND) इस मैच के शुरु होने से पहले ही वेस्टइंडीज के हेड कोच ने अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को लेकर एक बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत का सामना करने से पहले ही वेस्टइंडीज टीम के अंदर खौफ पैदा हो गया है। ऐसे में बताते है हेड कोच फिल सिमन्स ने क्या कहा?

WI vs IND: फिल सिमन्स ने रणनीति को लेकर किया खुलासा

WI vs IND: फिल सिमन्स ने रणनीति को लेकर किया खुलासा
WI vs IND: फिल सिमन्स ने रणनीति को लेकर किया खुलासा

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारी में लग चुकी हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने बताया है कि उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए कुछ टारगेट सेट किए हैं।

बता दें वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है और टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने कहा कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी टीम खेल के इस विभाग में सुधार करना चाहेगी।

Phil Simmons ने भारत के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ”अहम बात यह है कि हम पूरे 50 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी करते हैं। हमें पारी संवारकर और साझेदारी निभाकर पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी। किसी को क्रीज पर टिककर पारी संवारनी होगी और शतक जड़ने पर ध्यान देना होगा। बल्लेबाजी में हमें ऐसा करना ही होगा।”

WI vs IND: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार

WI vs IND: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार
WI vs IND: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार

टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स.

Leave a comment

Your email address will not be published.