Virat Kohli
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटो टेस्ट,वनडे और टी-20 में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दें किंग कोहली विस्फोटकीय बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। हालांकि इस समय कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन वो जल्द ही अपने पुराने फॉर्म में वापसी करते नजर आएंगे।बता दें विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़कर अपनी काबिलियत का नजारा पूरी दुनिया को दिखाया है।

वहीं Virat Kohli अपने शुरुआती दिनों से ही धाकड़ खिलाड़ी रहे है। जहां साल 2008 में 20 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब, 13 साल बाद वो महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। लेकिन क्या आपको पता है किंग कोहली के साथ कुछ और भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था, हालांकि आज उनके साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जिंदगी में संघर्ष करते हुए गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

1.मनप्रीत गोनी

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony) का नाम, जिन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साल 2008 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बता दें साल 2008 में मनप्रीत ने आईपीएल, रणजी ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद हांगकांग के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

जहां दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाजी ने टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच खेले, जिनमें उनकी इकॉनमी 5.84 रही। हालांकि वनडे में इस इकॉनमी को सही नहीं ठहराया जाता है, तो इसलिए वो ज्यादा विकेट लेने में नाकाम रहे और इस वजह से उन्हें टीम से हाथ धोना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं बता दें गोनी ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। साथ ही घरेलू सर्किट में उनकी वापसी भी कुछ खास नहीं रही, जिसके चलते उनके छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर का जल्द ही अंत हो गया। हालांकि विराट कोहली के साथ डेब्यू करने के बाद इस खिलाड़ी को कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई।

2.सुब्रमणयम बद्री

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है तमिलनाडू से ताल्लुक रखने वाले बल्लेबाज सुब्रमणयम बद्री का नाम, जिनको तकनीकी रूप से कुशल और कॉम्पैक्ट बल्लेबाज माना जाता था। बता दें बद्री ने अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए भारत के लिए और रणजी ट्रॉफी में खूब रन जोड़े। वहीं घरेलू सर्किट में कुल आठ साल तक के शानदार प्रदर्शन करने के बाद बद्रीनाथ को आखिरकार टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का अवसर प्रदान हुआ।

बता दें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई उस श्रृंखला में विराट कोहली (Virat kohli) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें डेब्यू का मौका मिलने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और अपने सभी प्रारुपों में केवल दस मैचों में 185 रन ही बना सके। हालांकि बद्री ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन भी किया था, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया और अब वो एक कमेंटेटर के तौर पर काम करते हैं।

3.प्रज्ञान ओझा

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बाएं हाथ के शानदारा स्पिनरों में से एक रहे प्रज्ञान ओझा का नाम, जिन्होंने भारते के लिए काफी लंबे समय तक तीनों फॉर्मेटों में खेला। बता दें लिस्ट ए क्रिकेट में कई शानदार और गजब के प्रदर्शन के बाद साल 2008 में ओझा को विराट कोहली के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला था।

हालांकि प्रज्ञान ओझा सीमित ओवरों के सर्किट में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए, लेकिन टेस्ट में उन्होंने अपनी पूरी क्षमता दिखाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने केवल 24 मैचों में 113 विकेट हासिल कर अपने टैलेंट का लोहा भुनवाया। लिहाजा चोटों के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा, साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओझा ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था, जिस दौरान उन्हें 10 विकेट और प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था। ऐसे में विराट के साथ डेब्यू करने के बाद भी ये खिलाड़ी आज गुमनाम जिंदगी जी रहा है।

4. मनोज तिवारी

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है मनोज तिवारी का नाम, जिन्हें भारत का सबसे बदकिस्मत क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। बता दें रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ रनों की बरसात करने के बाद तिवारी बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन उनके कंधे की चोट की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया और उन्हें टीम इंडिया की जर्सी को पहनने के लिए साल 2008 तक इंतजार करना पड़ा।

बता दें मनोज तिवारी ने भी भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था , लेकिन इस वक्त वो अपनी क्षमता दिखाने में नाकाम रहे, जिसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें फिर से बाहर कर दिया। हालांकि तीन साल बाद एक बार फिर साल 2011 में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।

जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, लेकिन एक बार फिर उन्हें कुछ महीनों बाद टीम से बाहर होना पड़ा। ऐसे में उतार-चढ़ाव की वजह से उनका करियर जल्द ही समाप्त हो गया। हालांकि मनोज तिवारी ने क्रिकेट से दूर राजनीतिक क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया, और उन्हेंऔर उन्हें सफलता भी हासिल हुई, अब वो बंगाल के विधानसभा सदस्य है।

5. यूसुफ पठान

Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम
Virat Kohli के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज है गुमनाम

इस लिस्ट में आखिरी और पांचवे नंबर पर है भारतीय टीम के सबसे विस्फोटक और धाकड़ बल्लेबाजों में से एक यूसुफ पठान का नाम, जिन्हें भला कौन नहीं जानता है। घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए सबसे शानदार प्लेयर थे। वहीं साल 2007 में टी20 विश्वकप में यूसुफ पठान ने डेब्यू कर भारत को टी-20 विश्वकप का पहला संस्करण जीतने में सफलता दिलाई थी।

बता दें यूसुफ पठान ने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की और 179 के स्ट्राइक रेट से 435 रन जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने एकदिवसीय और 22 टी20 मैचों में क्रमश: 810 और 236 रन बनाकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं विराट कोहली के साथ डेब्यू करने के बावजूद पठान आज गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.