टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए है। जहां उनकी टीम में जगह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है, तो वहीं दो दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कोहली का हौंसला बढ़ाने के लिए एक ट्वीट शेयर किया था।

जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने इस बात का दावा किया कि Virat kohli इस ट्वीट का रिप्लाई नहीं करेंगे। लेकिन हाल ही में किंग कोहली ने शाहिद अफरीदी के इस दावे को गलत साबित करते हुए बाबर आजम के ट्वीट का रिप्लाई दे दिया है। आइये बताते है विराट ने क्या कहा?

Virat Kohli को लेकर बाबर आजम के किया था ये ट्वीट

Virat Kohli को लेकर बाबर आजम के किया था ये ट्वीट
Virat Kohli को लेकर बाबर आजम के किया था ये ट्वीट

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों से करारी हारी का सामना करना पड़ा। जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस को 71वें सेंचुरी की एक आस थी, तो बता दें कोहली दूसरे वनडे में 16 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होने के बाद जहां उनको लेकर आलोचना तेजी से बढ़ने लगी थी, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए एक ट्वीट कर उनका हौंसला बढ़ाया था।

बता दें विराट कोहली लार्ड्स के मैदान पर 16 रन बनाकर फैंस के निशाने पर आए तो बाबर आजम ने ट्वीट अपने ट्वीट में विराट को दिलासा देते हुए लिखा कि ये वक्त निकल जाएगा, खुद को स्ट्रांग बनाए रखें। उनके इस ट्वीट को भारत-पाक के लोगों ने काफी पसंद भी किया था। लेकिन कोहली के इस ट्वीट का सभी को इंतजार था, ऐसे में शाहिद अफरीदी ने इस बात का दावा तक कर दिया था कि कोहली बाबर का रिप्लाई नहीं करेंगे। लेकिन कोहली ने हाल ही में रिप्लाई देते हुए उनके मुंह पर जोरदार तमाचा मार दिया है।

Virat Kohli ने 1 दिन बाद दिया बाबर के ट्वीट का रिप्लाई

दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कोहली को सपोर्ट किया। वहीं फैंस कोहली के ट्वीट पर रिप्लाई का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में हाल ही में कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, “धन्यवाद, आप हमेशा ऐसी हमेशा चमकते रहे और आगे बढ़ते रहे, आपको आपके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं”

Leave a comment

Your email address will not be published.