Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर मिलेगा आराम?
Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर मिलेगा आराम?Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर मिलेगा आराम?

इंग्लैंड और टीम इंडिया (Team India) के बीच पिछले साल 2021 की अधूरी टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई है। वहीं इसके ठीक 2 दिन बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के खत्म होते ही Team India के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, दरअसल इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय लिमिटेड टीम के कुछ नियमित सदस्यों को आठ मैचों की सीरीज के लिए आराम दिए जाने की संभावना है।

हालांकि इस दौरे पर किसे आराम मिलेगा इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। इसके साथ ही इस सीरीज में कोई Team India का नया कप्तान कमान संभालेगा या रोहित शर्मा को कप्तानी करते देखा जाएगा, आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं?

वेस्टइंडीज दौरे पर क्या Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?

वेस्टइंडीज दौरे पर क्या Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?
वेस्टइंडीज दौरे पर क्या Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पिछले साल की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी से सीरीज को खत्म कर दिया है। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) को विंडीज दौरे पर जाना है, जहां 22 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज किया जाएगा।

हालांकि इस बात की जानकारी मिली है कि विंडीज दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को ही आराम दिया जा सकता है। वहीं क्रिकब्ज की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीमों की घोषणा पिछले कुछ दिनों में होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अभी बाकी मुद्दों पर फैसला नहीं किया है।

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान

वेस्टइंडीज दौरे पर क्या Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?
वेस्टइंडीज दौरे पर क्या Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?

दरअसल आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके बाद कप्तान रोहित ने इंग्लैंड का दौरा किया, लेकिन अभ्यास मैच में वे कोविड पॉजिटिव पाए गए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।

हालांकि अब रोहित कोविड से उभर चुके है और इंग्लिश टीम के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में वापसी करते नजर आएंगे। ऐसे में विंडीज दौरे पर उनके आराम की संभावनाएं कम है। यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में रोहित कप्तानी करते नजर आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published.