Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद
Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हर मोड़ पर खिलाड़ियों को अपनी जगह बरकरार रखने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वहीं टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ी अपनी मेहनत के दम पर एंट्री तो कर लेते है, लेकिन खिलाड़ियों का टीम में आना-जाना लगा रहता है। क्रिकेट के सबसे कठिन फॉर्मेट यानी टेस्ट में खिलाड़ियों का टीम में जगह बनाए रखना काफी मुश्किल टास्क होता है। वहीं इस मौजूदा समय में रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को मिले है।

जहां युवा खिलाड़ियों पर रोहित ने विश्वास जताते हुए उन्हें एक मौका देना उचित समझा, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनके पास अनुभव तो हैं, लेकिन अब वो टीम इंडिया (Team India) के ईर्द- गिर्द भी नहीं नजर आ रहे हैं। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें पिछले साल विराट की कप्तानी में WTC 2021 फाइनल खेलने का मौका मिला था, लेकिन अब ये खिलाड़ी गुमनाम जिंदगी बिता रहे हैं।

Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद

1. इशांत शर्मा

Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद
Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम, जिनके मैदान पर आते ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ जाते थे। बता दें इशांत को देख हर घर में क्रिकेट देख रहे फैन की जीत की उम्मीदें तेज हो जाती थी, उनकी गेंदों में कुछ तो ऐसा जादु था, जो कि बल्लेबाजों की धज्जियां उखड़ देता था। लेकिन समय के साथ जगह में भी बदलाव देखने को मिलता है।

जहां पिछले साल 2021 में इशांत शर्मा को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India)  की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन चोटिल होने के बाद वे इस सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें पल्इंग XI में जगह नहीं मिल पाई और वे टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तब से तरस रहे है। लेकिन अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इस स्टार गेंदबाज क भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

2. अंजिक्ये रहाणे

Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद
Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के मध्य क्रम में से सबसे अहम खिलाड़ी रहे अंजिक्ये रहाणे का नाम, जो उस टीम के हीरो थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही मात दी थी। बता दें इस वक्त रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे है। पिछले दो सालों में रहाणे की कहानी भी चेतेश्वर पुजारा के जैसी ही रही। जहां साल 2020 के बाद से उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 24.08 की औसत से केवल 819 रन बनाए।

इस दौरान 35 पारियों में उन्होंने केवल चार 50+ का स्कोर बनाया, जिसमें एक शतक शामिल था। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रहाणे से उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली गई थी। पिछले साल 2021 में तो रहाणे ने केवल 20.83 की औसत से रन बनाए थे। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

3.ऋद्धिमान साहा

Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद
Team India के इन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के बेस्ट विकेटकीपर में से एक ऋद्धिमान साहा का नाम, जिन्होंने एमएस धोनी के संन्यास के बाद विकेटकीपिंग में अपना नाम कमाया। लेकिन समय के साथ ही उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना बंद हो गया।

वहीं साहा को पिछले कई सालों से टीम में जगह मिलना नामुमकिन हो गया है। लगातार सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे है। वहीं साहा ने टीम के लिए कुल 40 मैच खेले हैं। उन्होंने 56 पारियों में 1353 रन बनाए है। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी की संभावना न के बराबर है।

Leave a comment

Your email address will not be published.