'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' से भिड़ सकती है Team India
'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' से भिड़ सकती है Team India

भारत इस साल यानी 2022 में आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है। जिसके लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गं तक जुनून का लेवल काफी हाई नजर आ रहा है। बता दें भारतीय सरकार भी इस दिन को खास बनाने के लिए काफी तैयारियों में लगी हुई है। जहां हाल ही में भारतीय सरकार ने बीसीसीआई से देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर मनाए जाने वाले खास जश्न पर Team India और विश्व एकादश के बीच 22 अगस्त को एक खास मैच आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संस्कृति मंत्रालय ने यह प्रस्ताव भेजा है और वे बीसीसीआई अधिकारियों से बात कर रहे है कि वे शीर्ष Team India के खिलाड़ियों और विदेश के लोकप्रिय क्रिकेटरों को आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत ये मैच में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले।

‘रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड’ से भिड़ सकती है Team India

'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' से भिड़ सकती है Team India
‘रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड’ से भिड़ सकती है Team India

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया (Team India) से 75वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर एक स्पेशल मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है। जिसपर अभी भी चर्चा की जा रही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करने से पहले कई मुद्दों को सुलझाना होगा।

बता दें भारतीय सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें कहा गया है कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में Team India और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच 22 अगस्त को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना चाहिए।

भारत सरकार का हमें मिला है प्रस्ताव मिला: BCCI

भारत सरकार का हमें मिला है प्रस्ताव मिला: BCCI
भारत सरकार का हमें मिला है प्रस्ताव मिला: BCCI

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,

“हमें भारतीय सरकार की ओर से एक प्रस्ताव मिला है जिसमें कहा गया है कि 22 अगस्त को इंडिया XI और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI के बीच एक क्रिकेट मुकाबले का आयोजन करना है। हमें सबसे पहले यह देखना है कि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI के लिए हमें 13-14 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरूरत होगी और अगर वो उस समय उपलब्ध रहते हैं तभी हम इस क्रिकेट मुकाबले का आयोजन कर पाएंगे। अभी हम इसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं।”

Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करना मुश्‍किल नहीं

Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करना मुश्‍किल नहीं
Team India के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करना मुश्‍किल नहीं

दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार ये पता चला है कि Team India के दिग्गज सितारों को इस स्पेशन मैच में शामिल करना मुश्किल नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 20 अगस्त को खत्म हो रही है। इस सीरीज में जहां कुछ खिलाड़ी 22 अगस्त को ही आएंगे तो वे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। लिहाजा शीर्ष खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहति शर्मा और ऋषभ पंत वे श्रीलंका में शुरु होने वाले एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि सभी Team India के खिलाड़ियों से अनुरोध किया जायेगा और उनके मैच के लिये टीम से जुड़ने की पूरी संभावना है क्योंकि ये मैच भारत सरकार के तत्वाधान में कराया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि ये मैच आयोजित होता है तो कहा खेला जाएगा। वहीं पूरी उम्मीद ये है कि ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्‍टेडियम पर कराया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published.