Suryakumar yadav के शतक लगाते ही रोहित का ट्वीट हुआ वायरल

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 17 रनों से मात दी। तो वहीं इस हार के बाद भी टीम इंडिया टी20 सीरीज 2-1 से जीत गई है। बता दें टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए Suryakumar Yadav ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला।

लेकिन फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। वहीं Suryakumar Yadav की इस पारी को देख सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे है, इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का 11 साल पहले का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ कहते नजर आए है। आइये बताते है इस ट्वीट के बारे में…

 

Suryakumar Yadav ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक

Suryakumar Yadav ने जड़ा अपने T20I करियर का पहला शतक
Suryakumar Yadav ने जड़ा अपने T20I करियर का पहला शतक

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत फेल हो गए, तो उस वक्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 48 गेंदों का सामना करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोक दिया है।

बता दें उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और 12 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं।

सूर्यकुमार के शतक लगाते ही रोहित का ट्वीट हुआ वायरल

टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के शतक लगाते ही कप्तान रोहित शर्मा का 11 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दें ये रोहित ने ये ट्वीट 10 दिसंबर 2011 को 9 बजकर 33 मिनट पर किया गया था। जिसमें हिटमैन ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि वह भविष्य में मुंबई से उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं। रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा था,

‘अभी चेन्नई में बीसीसीआई के पुरस्कार में शामिल हुआ। कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को भविष्य में मुंबई से खेलते हुए देखना चाहता हूं।’

ऐसा रहा Suryakumar Yadav का तीसरे टी20 में प्रदर्शन

ऐसा रहा Suryakumar Yadav का तीसरे टी20 में प्रदर्शन
ऐसा रहा Suryakumar Yadav का तीसरे टी20 में प्रदर्शन

बता दें सूर्यकुमार यादव की तीसरे टी20 मैच में 117 रनों की पारी चौथे नंबर फुल मेंबर नेशन में किसी भी खिलाड़ी का टॉप स्कोर है। इससे पहले, टी20 इंटरनेशनल में चौथे नंबर सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published.