वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 जुलाई को त्रित्रिदाद के क्वीन पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने शानदार शुरुआत की, जहां टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) अपने 100वें वनडे मैच खेलते हुए अर्धशतक लगा चुके है। वहीं उनके अर्धशतक को देख इंडियन फैंस की हार्ट बीट तेज हो गई है।
Shai Hope ने अपने 100वें वनडे में जड़ा पचासा
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम की शुरुआत शानदार रही। जहां सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने धमाल मचाते हुए शानदार पारी खेली। बता दें टीम इंडिया के स्पिनर चहल के स्पेल का तीसरा ओवर महंग रहा, जिसमें 14 रन आए। ब्रूक्स ने तीसरी गेंद पर चौका और होप ने पांचवीं गेंद पर जड़ा।
इस दौरान Shai Hope ने 69 गेंदों में अपने वनडे करियर की 21वां पचासा पूरा कर लिया। वहीं उनके इस आक्रामक अंदाज को देख इंडियन फैंस काफी डरे हुए लग रहे है और उनके आउट होने की विनती कर रहे हैं।
फैंस दे रहे है ऐसी प्रतिक्रिया
bhai ab bs bhi kro na #shaihope #WIvsIND #wivsind2ndodi
— Priyanka Joshi (@Priyank56056291) July 24, 2022
Shai hope is keeping ODI as ODI. Keep going #shaihope #INDvENG
— Kumar Utkarsh (@thekumarutkarsh) July 24, 2022
Congratulations #shaihope
— Jagabandhu Behera🕊️ (@imJagabandhu) July 24, 2022
#ShaiHope is a class player. 👏 Want him to score his 13th 💯 today. #WIvIND
— I/ME (@iarjun_) July 24, 2022