वेस्टइंडीज के खिलाफ (WI vs IND) टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला रही है। जहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 309 रनों का लक्ष्य दिया है।

लेकिन जहां पहले वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, तो वहीं वो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे और फैंस उनकी इस पारी को देख काफी निराश नजर आ रहे हैं।

Sanju Samson महज 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Sanju Samson महज 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Sanju Samson महज 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार तरीके से की। जहां कप्तान शिखर धवन(97) और शुभमन गिल(64) ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। तो वहीं इसके बाद नंबर-3 पर आए श्रेयस अय्यर(54) ने भी अर्धशतक जड़कर अपना योगदान दिया। लेकिन जहां फैंस को इस मैच में संजू सैमसन से बड़ी पारी की एक उम्मीद थी, तो वहीं वो अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे और पवेलियन लौट गए।

बता दें संजू सैमसन के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा। इस दौरान संजू 18 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान एक जबरदस्त छक्का भी लगाया। उन्हें शेफर्ड ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया और सैमसन ने जब रिव्यू लिया तो अंपायर कॉल के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।

Sanju Samson ने सस्ते में गंवाया विकेट, तो फैंस हुए निराश

 

Leave a comment

Your email address will not be published.