Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, इस क्लब में की एंट्री
Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, इस क्लब में की एंट्री

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit-Shikhar) ने मैदान पर कदम रखते ही सिर्फ 6 रन बनाकर इतिहास रच दिया है।

बता दें फैंस काफी लंबे समय से इन दोनों की सलामी जोड़ी को देखने के लिए तरस रहे थे, और इस जोड़ी (Rohit-Shikhar) ने आज पहले वनडे में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी के साथ टीम इंडिया को 110 रनों का लक्ष्य पूरा कर पहला वनडे जीत लिया है। आइये बताते है इस सलामी जोड़ी ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है…

Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, इस क्लब में की एंट्री

Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, इस क्लब में की एंट्री
Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, इस क्लब में की एंट्री

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी काफी हिट साबित हुई। जहां टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा-शिखर धवन (Rohit-Shikhar) की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में इस लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत को अपने दम से 111 रनों का लक्ष्य बनाकर पहले वनडे में जीत दिला दी है।

तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई को रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit-Shikhar) की जोड़ी वनडे में 112वीं बार टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए उतरी थी। जहां इस जोड़ी ने इस मैच में सिर्फ 6 रन जोड़कर 5000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करके रोहित-शिखर की सलामी जोड़ी भारत की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गई है।

Rohit-Shikhar ने सचिन और गांगुली के स्पेशल क्लब में की एंट्री

Rohit-Shikhar ने सचिन और गांगुली के स्पेशल क्लब में की एंट्री
Rohit-Shikhar ने सचिन और गांगुली के स्पेशल क्लब में की एंट्री

बता दें रोहित-शिखर की सलामी जोड़ी ने पहले वनडे में 6 रन जड़कर एक खास क्लब में एंट्री कर दी है। ये क्लब किसी और नहीं सचिन और गांगुली का ही है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा 5000 रनों का आंकड़ा हासिल करने वाली Rohit-Shikhar की सलामी जोड़ी चौथी जोड़ी बन गई।

वहीं सचिन-गांगुली की जोड़ी ने बतौर ओपनर 136 पारियों में सबसे ज्यादा 6609 रन की साझेदारी की है। वहीं, गिलक्रिस्ट और हेडन ने 114 पारियों में 5372 रन की साझेदारी (ओपनिंग) की है। ऐसे में रोहित-धवन ने भारत की दूसरी जोड़ी बना ली है।

Leave a comment

Your email address will not be published.