दूसरे वनडे में मिली हार के बाद निराश दिखें Rohit Sharma
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद निराश दिखें Rohit Sharma

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। जहां इस मैच में मिली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम ने 246 रन बनाए और 247 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम पूरा नहीं कर पाई। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निराश नजर आए, उन्होंने इसके साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइये जानते है रोहित ने क्या कहा?

मैच में मिली हार के बाद Rohit Sharma ने दिया ये बयान

मैच में के बाद Rohit Sharma ने दिया ये बयान
मैच में के बाद Rohit Sharma ने दिया ये बयान

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 247 रनों का टारगेट दिया। जहां इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया काफी खराब फॉर्म में नजर आई। बता दें टीम इंडिया ने इस मैच में 100 रनों के बड़े स्कोर से हार का सामना किया और सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 से बराबरी भी कर ली। इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा,

“हमने शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने बीच में मोईन और विली के साथ साझेदारी की। किसी भी तरह से लक्ष्य का पीछा नहीं किया जा सकता था, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। कैच लेना है, कुछ ऐसा जो हम बहुत बात कर रहे हैं। कुल मिलाकर हमने अच्छी गेंदबाजी की।”

शून्य पर आउट होने को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?

शून्य पर आउट होने को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?
शून्य पर आउट होने को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे में जब 247 रनों के लक्ष्य को पीछा करने मैदान पर उतरे तो, वे 10 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान जब उनसे आउट होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

“पिच ने मुझे चौंका दिया , मुझे लगा कि पिच बेहतर और बेहतर होगी। उस तरह की टीम के खिलाफ खेलते हुए आपको अपने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ऑलराउंडर लाने की जरूरत है। एक लंबी पूंछ छोड़ देता है।”

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच को लेकर कहा कि शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों को लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए टिकना होगा। उन्होंने कहा,

“शीर्ष क्रम के रूप में सुनिश्चित करना होगा कि कोई एक खिलाड़ी लंबे समय तक बल्लेबाजी करे। मैनचेस्टर में तीसरा और एक रोमांचक होने जा रहा है। देखना होगा कि हमें और बेहतर करने के लिए क्या करना है। वहां की परिस्थितियों को देखना होगा और ढलना होगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published.