Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान
Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में कमबैक करते हुए अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। बता दें टीम को मुश्किल समय में जडेजा ने शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को पहली पारी में 416 रन बनाने में अहम योगदान दिया।

वहीं इस दौरान Ravindra Jadeja काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जड्डू को लेकर एक बयान दिया है। जहां उन्होंने साल 2014 के विवाद के बाद जडेजा की तारीफ की, तो वहीं जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान

Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान
Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से जहां जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की ऑलराउंडर परफॉर्मेंस की चर्चा चरम पर है। तो वहीं टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी सुर्खियों में बने बुए है। बता दें जडेजा ने आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। ऐसे में उनकी इस पारी के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बयान दिया, जिस पर जडेजा ने भी चुटकी ली है।

दरअसल दूसरे दिन के खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से बातचीत हुई तो उन्होंने टीम के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja के बारे में कहा, जडेजा पहले 8 नंबर पर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते थे, लेकिन अब 7 नंबर पर प्रोपर बैटर की तरह खेल रहे हैं। वह अच्छे तरह से गेंदों को छोड़ते हैं और हमारा काम मुश्किल कर देत हैं।

अब जडेजा ने ऐसे किया एंडरसन पर पलटवार

Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान
Ravindra Jadeja को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया ये बयान

इसके बाद ही जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से एंडरसन की इस प्रतिक्रिया के बाद पूछा गया कि आपके बारे में जेम्स एंडरसन ने कहा है कि अब आप प्रोपर बैटर की तरह बल्लेबाजी करते है। तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, “जब आप रन बनाते हैं तो सब यहीं कहते हैं कि आप एक अच्छे बैटर हैं। लेकिन मैं क्रीज पर हमेशा से समय देना चाहता हूं। क्रीज पर कोई भी हो, मैं अपना काम करता हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि साल 2014 के बाद एंडरसन को इस बारे में अहसास हुआ”

2014 में हुआ था एंडरसन-जडेजा विवाद

2014 में हुआ था Jaames Anderson- Ravindra Jadeja विवाद

दरअसल साल 2014 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravidnra Jadeja) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज में तीखी बहस हुई थी। ये पूरा विवाद नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन में हुआ था। उस दिन लंच से पहले ही रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच पहले मैदान पर भिड़त हुई और फिर एंडरसन लंच के लिए पवेलियन लौटते वक्त जडेजा के साथ-साथ तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिहं धोनी से भी उलझ पड़े और एंडरसन ने कथित तौर पप जडेजा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर दांत तोड़ने की भी धमकी दी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published.