7 साल बाद होगा National Games का आयोजन
7 साल बाद होगा National Games का आयोजन

वो कहते है ना पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब… ये कहावत आपने कभी-न-कभी जरूर सुनी ही होगी, लेकिन बदलते वक्त के साथ ये कहावत भी बिलकुल बदल सी गई है। इस समय सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल को भी बच्चों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सात साल के लंबे अंतराल के बाद आगामी सितंबर में राष्ट्रीय खेलों (National Games) का आयोजन करने जा रहा है, जिसका ऐलान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में किया। ऐसे में कौन-सा राज्य इसकी मेजबानी करने वाला है आइये आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते है।

गुजरात में होंगे National Games

दरअसल हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) सात साल के लंबे अंतराल के बाद आगामी सितंबर में राष्ट्रीय खेलों (National Games) का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसकी मेजबानी के लिए गुजरात ने हामी भरी है। बता दें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में खुद इसका ऐलान किया। हालांकि फिलहाल इन खेलों की तारीखों को लेकर घोषणा नहीं हुई है, लेकिन केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महज दो महीने के समय में मेजबानी के लिए तैयार होने पर गुजरात की प्रशंसा की।

बता दें आज यानी 7 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किट अनावरण और खिलाड़ियों के विदाई समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम के मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि एशियाई खेलों के स्थगित होने के बाद केन्द्र सरकार ने आईओए से राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन (National Games) पर विचार करने के लिए कहा और गुजरात इसकी मेजबानी के लिए तैयार हुआ।

2015 से नहीं हुआ National Games का आयोजन

2015 से नहीं हुआ National Games का आयोजन
2015 से नहीं हुआ National Games का आयोजन
दरअसल चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के कारण एशियाई खेलों के आयोजन को एक साल के लिए टाल दिया गया। इसके साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खएलो इंडिया युवा खेलों और विश्वविद्यालय खेलों की सफलता के बाद हमने इसे आगे बढ़ने का फैसला किया और इसमें अधिक टूर्नामेंटों के आयोजन की योजना भी बनाई। वहीं आखिरी बार ये नेशनल गेम्स (National Games) का आयोजन साल 2015 हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published.