इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 49 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। जहां इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 170 रनों का टारगेट दिया था, तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड टीम फिसड्डी साबित हुई।

वहीं इस मैच में मैदान पर एमएस धोनी (MS Dhoni) की एंट्री हुई। बता दें धोनी बतौर फैन स्टेंड में बैठकर टीम इंडिया के मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए थे। वहीं इस दौरान कैमरे से बचते-बचते धोनी ने पूरे मैच को इंजॉय किया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर MS Dhoni सारी लाइमलाट बटोर ले गए।

MS Dhoni ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज

MS Dhoni ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज
MS Dhoni ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए और उन्हें इस लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। बता दें 121 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम ढेर हो गई। इस मैच में खास मोमेंट तक देखने को मिला जब कैमरे से बचते हुए एसएस धोनी (MS Dhoni) ने पूरे मैच का भरपूर मजा लिया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद माही ज्यादा देर तक सबकी नजरों से नहीं छिप पाए और इसके साथ ही लाइमलाइट में आ गए।

कैमरे की नजरों से बच रहे थे धोनी, पांड्या ने 1 मिनट में लिया पहचान

MS Dhoni ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज
MS Dhoni ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर टी20 सीरीज में कब्जा कर लिया है। बता दें MS Dhoni बतौर फैन स्टेंड में बैठकर टीम इंडिया के मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए थे। वहीं कैमरे से बचते-बचते धोनी ने पूरे मैच का भरपूर इंजॉय किया लेकिन मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर धोनी सारी लाइमलाइट बटोर ले गए।

बता दें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया और भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफजा रहे थे। वैसे ही हार्दिक पांड्या ने स्टैंड में कुर्सी पर चुपचाप बैठे धोनी को पहचान लिया। हार्दिक पांड्या रुकते और साथी खिलाड़ों के साथ उंगली दिखाकर उस ओर इशारा किया जहां धोनी बैठे हुए थे।

कैमरे की नजर जब हार्दिक के इशारा कर रही जगह पर गई तो वहां धोनी बैठे हुए नजर आए हार्दिक के ऐसा करने पर धोनी को मुस्कुराते हुए देखा गया था। बता दें कि धोनी और हार्दिक पांड्या काफी अच्छी बॉडिंग शेयर करते हैं। हार्दिक पांड्या को खुलकर अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को देते हुए भी सुना जा चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published.